ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

कांग्रेस ने गौलापार, गौला पुल के पास चौराहे में विशाल धरना प्रदर्शन किया 

रिपोर्ट – नरेश सिंह बिष्ट 

हल्द्वानी। गौला पुल की एप्रोच रोड विगत दिनों बरसात में बह जाने के बाद से पुल में आवागमन बंद है।

जिस वजह से गौलापार, चोरगलिया, खटीमा, टनकपुर सहित पर्वतीय इलाकों की तरफ हल्द्वानी से बाईपास होकर जाने वाला पूरा यातायात बाधित है।

कांग्रेस तथा अन्य सामाजिक संगठन पूर्व में दो बार प्रशासन को पुल के जल्द खोले जाने और वैकल्पिक मार्ग बनाए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन दे चुके हैं ।

बावजूद इसके अभी भी पुल का स्थलीय निरीक्षण ही हो रहा है। इन्ही के मद्देनजर आज कांग्रेस ने गौलापार, गौला पुल के पास चौराहे में विशाल धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

धरना प्रदर्शन में जहां कांग्रेस के सारे दिग्गज एक साथ धरने पर बैठे हैं। धरना प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसी नेताओं ने प्रशासन, NHAI और सरकार पर आरोप लगाए हैं कि जब पिछली बार 9 करोड़ 65 लख रुपए से गौला पुल में एप्रोच रोड का कार्य हुआ तो आखिर वह इस बार कैसे पानी में बह गया।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल जिला बार के अध्यक्ष बने भागवत - दीपक बने सचिव

उसकी जांच होनी चाहिए। इसके अलावा जल्द से जल्द इस पुल को खोले जाने की मांग करते हुए कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि गौलापार से हल्द्वानी आने के लिए अब गरीब लोगों को तीन गुना से ज्यादा किराया वहन करना पड़ रहा है।

यही हाल काश्तकारों का है जिनको अपनी सब्जी मंडी में ले जाने के लिए पैदावार की लागत का सारा पैसा ढूलान में ही खर्च करना पड़ रहा है।

error: Content is protected !!