नीरज तिवारी
कालाढूँगी। कालाढूँगी के कॉर्बेट हेरिटेज सफारी ज़ोन के गेट सफारी के लिए बंद कर दिए गए।
इस अवसर पर कालाढूँगी के नेचर गाइड एसोसिएशन के द्वारा कोटाबाग रोड स्थित ब्रह्मबूबू मन्दिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें सैकडों की संख्या में आमजन ने प्रतिभाग किया।
नेचर गाइड एसोसिएशन के अध्यक्ष हरीश सिंह पुजारी ने बताया कि कालाढूँगी में पहली बार सफारी जोन की शुरुआत हुई है । सफारी ज़ोन पहले सीजन में ही पर्यटकों से गुलजार रहा । अब बरसात के आने से सफारी ज़ोन के गेट बंद कर दिए गए हैं अब अक्टूबर में पुनः गेट खोले जाएंगे।
भंडारे में हरीश सिंह पुजारी के साथ कॉर्बेट ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष राजकुमार पांडे, मोहन पांडे, कालाढूँगी की नगर पालिकाध्यक्ष रेखा कत्यूरा, वार्ड नम्बर 1 से सभासद रोहित बुधलाकोटि, जगदीश गर्जोला, राम सिंह रावत, दीपक शर्मा, विक्रम सिंह, मनोज नेगी, दीपक दहड़, मनप्रीत, भानू, मनोज अधिकारी, पंकज कत्यूरा, सचिन मेहरा, योगेंद्र सिंह सामंत, गणेश मेहरा, राकेश बेलवाल, शशांक सिंह, शेखर जोशी, कुंदन बसेरा, नीरज रावल, कुंदन जंतवाल, भास्कर पांडे, विजय नैनवाल, नितिन सिंह बिष्ट, नितिन कुमार, दीपक फुलारा, इंद्र बिष्ट, कमला पांडे, भगवती रावत, जया धनिक, पूजा सती, कविता नैनवाल, सीमा मिश्रा आदि लोग उपस्थित थे।

