ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल में पर्यटकों की उमड़ी भीड़, पर्यटको नें नैनीझील नौकयान का उठाया लुप्त 

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला 

नैनीताल। सरोवर नगरी में पर्यटकों का तांता लगा हुआ। बड़ी संख्या में पर्यटक नैनीताल पहुच रहे है।

पर्यटकों की बढ़ती आमद से पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों के चेहरे खिले हुए है।

नगर में कमोबेश सभी बड़े व पंजीकृत होटल पैक हैं। नैनीताल की पार्किंग और सड़कें वाहनों से पट गई हैं। जिसके चलते नैनीताल की सड़को में वाहन रेंगते नजर आए।

नैनीताल के प्रवेश द्वार पर पर्यटक वाहनों को कुछ देर रोकरोकर नगर में प्रवेश दिया गया बावजूद इसके दिनभर नैनीताल की मुख्य सड़कों पर पर्यटक वाहन जाम में फंसे नजर आए।

यह भी पढ़ें :  उत्तराखंड में सास-बहू की अनबन पर लगेगा ब्रेक, शादी से पहले होगी काउंसलिंग

वही नैनीताल पहुचे पर्यटकों का कहना है कि वे नैनीताल की खूबसूरत वादियों का लुफ्त उठाने आए थे नाव चालको कहा की लाइफ जैकेट बारिश पड़ने भीगे हुए हैं इस वजह से पर्यटक पहन नहीं रहे।

मौसम थोड़ा खुल रहा हैं। फिर बारिश का मौसम हो जा रहा हैं। पर्यटकों के बच्चों ने कश्मीरी ड्रेस में फोटो खिंचवाई। माणिक चंद्र कहा बहुत अच्छा लगा मुझे लगा जैसे मैं बादलों में गया हूं मुझे बहुत भारी फील हुआ।

उन्होंने लोगों से कहा एक बार जरूर घूमने के लिए आए बहुत ही अच्छी जगह है नैनीताल। वही सानिया ने बताया की मौसम कल आए थे अच्छा मौसम हो रहा हैं और बहुत लग रहा हैं।

नैनीताल आके बिल्कुल टेंपरेचर बहुत अच्छा हो रहा है।

नैनीताल तो सब को पता ही बहुत सुन्दर हैं नैनीझील में बोटिंग करने में बहुत मजा आता हैं।

You missed

error: Content is protected !!