उत्तराखंड में 38 वा राष्ट्रीय खेलों का लाइव प्रसारण किया जा रहा है, तो वही नैनीताल में डीएसए मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है।
रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला
हल्द्वानी। उत्तराखंड में चल रहे राष्ट्रीय खेलो को बढ़ावा देने के मकसद से नैनीताल के डीएसए मैदान में खेलों के लाइव प्रसारण के लिए जहाँ एक ओर स्क्रीन लगाई गई है।
तो वही शाम के समय मैदान में बनाए गए मंच में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है।
नैनीताल पहुचे पर्यटकों के साथ ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शाम के समय हो रहे सांस्कृतिक का लुफ्त उठाने पहुँच रहे है।
जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बताया नैनीताल जनपद के हल्द्वानी में आयोजित हो रहे राष्ट्रीय खेलो के प्रचार प्रसार के लिए खेल विभाग के साथ प्रशासन अलग अलग संस्थाएं पूरी मुस्तैदी से जुटी हुई है।
उन्होंने कहा राष्ट्रीय खेलों के तहत सातताल में आयोजित होने वाली माउंटेन बाइक प्रतियोगिताओं के लिए पूरी तैयारियां कर ली गईं है।
