ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

भिकियासैंण। राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय देवायल के तीन बच्चों का सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के लिए चयन हो गया है। विद्यालय के अमन सिंह, हर्षित सिंह रावत और नीरज रावत ने सैनिक स्कूल की परीक्षा पास की है। समस्त विद्यालय परिवार और क्षेत्र में खुशी की लहर है।

बच्चों व अभिभावकों ने इसका श्रेय उनके मार्गदर्शक व प्रधानाध्यापक नागेंद्र सिंह चौहान और समस्त विद्यालय परिवार के अध्यापकों को दिया है। प्रधानाध्यापक नागेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि विद्यालय विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के साथ-साथ, खेलकूद और विद्यार्थियों के लिए आयोजित की जाने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं में निरंतर शानदार प्रदर्शन कर रहा है।

इसी सत्र में दो बच्चों का चयन भी जवाहर नवोदय हेतु हुआ है। तीन बच्चे मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी छात्रवृत्ति योजना में भी चयनित हुए है। ग्रीष्मकालीन व शीतकालीन अवकाश में बच्चों हेतु जो अतिरिक्त क्लास आयोजित की जाती है।

उससे बच्चों की शैक्षणिक गुणवत्ता का विकास होता है। खंड शिक्षा अधिकारी हरेंद्र शाह ने भी विद्यालय परिवार को बधाई दी है, और आशा की है कि विद्यालय इसी प्रकार उत्कृष्ट परिणाम देता रहेगा।

ग्राम प्रधान हेमा देवी, विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष पूजा रावत, उपाध्यक्ष नीमा देवी, नवीन देशवाल, सुजीत सिंह, वीरेंद्र सिंह, जीवन सिंह, अर्जुन ध्यानी, सरस्वती देवी, सीमा रावत, रूपा भट्ट, सुनील मनराल, कुमुद जोशी, विकास कुमार ,मीनाक्षी उपाध्याय आदि सभी ने बच्चो को शुभकामनाएं देकर उज्जवल भविष्य की कामना की है।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : पत्नी की प्रताड़ना से तंग पति ने जहर खाकर दी जान! परिवार में मचा कोहराम……
error: Content is protected !!