नैनीताल में नगर में बहता गंदा सीवर का पानी लोगो के लिए मुसीबत बना,शिकायत के बाद जल संस्थान की कर्मचारी मौके में पहुंचे
रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल । मल्लीताल क्षेत्र खड़ी बजार मे सीवर का गंदा पानी बहने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है साथ ही क्षेत्र में व्यवसाई करने वालो को भी रोजाना गंदी दुर्गंध सहनी पड़ रही है।
क्षेत्रवासियों ने जल संस्थान के कर्मचारियों को सीवर बहने की सूचना दी गई। तुरंत पहुंचे। कर्मचारियों ने ओवरफ्लो हो रहे सीवर को बंद करवाया
मल्लीताल व्यापारी शैलेन्द्र बिष्ट ने बताया कि बुधवार शाम से क्षेत्र में सीवर बहने लोगो को चलने में भी परेशानी हो रही है साथ ही क्रिसमस पर नैनीताल में पर्यटकों की हजारों की संख्या में भीड़ है।
ऐसे में गंदा पानी बहते हुए बड़ा बाजार बने नलियों से होते हुए नैनी झील समा रहा है । इसके साथ ही पर्यटकों में क्षेत्र की छवि धूमिल हो रही है कहा कि चुनाव सर पर है ।
चुनाव लड़ने के लिए तो सभी तैयार है, लेकिन समस्या का निदान करने के लिए कोई आगे नहीं आ रहा हैं।
कई बार भी विभाग के अधिकारियों से इसकी शिकायत की गई लेकिन समस्या अब भी पूरी तरीके से खत्म नहीं हुई है सीवर के गंदे पानी से क्षेत्र में दुर्गंध फैल गई है।
जिस से पर्यटकों को आने जाने में दिक्कतो सामना करना पड़ा जिससे बीमारियों का खतरा और अधिक बढ़ गया है।
शैलेन्द्र बिष्ट ने निकाय चुनाव में प्रत्याशियों से कहा कि अगर कोई नेता इस मुख्य समस्या का समाधान नही सकता तो वह चुनाव न लगे साथ ही विभाग से भी जल्द से जल्द क्षेत्र में सीवर की समस्या को दूर करने की मांग की।