ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

प्रीति ने इस इवेंट में प्रतिभाग करने के लिये 3500 KM गाड़ी चलाई

रिपोर्अट जय वर्मा 

रानीखेत की निवासी प्रीति गोस्वामी ग्राम  दिव्यांग खिलाडी हैँ, 16th Oct से 20th Oct तक चले व्हीकल फैक्ट्री जबलपुर  मध्य प्रदेश AVNL Autophiles TSD Rally 2.0 में हुई।

जिस उसमें उन्होंने दिग्विजय सिंह जिन के दोनों पर पोलियो से ग्रस्त है और कई मोटरएसपोर्ट इवेंट में विजेता रहे हैं उनके साथ इस रैली में प्रतिभा किया था और उन्होंने नेविगेटर की भूमिका निभाई थी।

इस कार रैली में देशभर से 24 टीमों ने प्रतिभा किया था। और स्पेशली अबलेड श्रेणी में उन्होंने दूसरा स्थान जीता पहली बार दिव्यांगों के लिए एक स्पेशली एबल्ड केटेगरी बनाई गई थी और ऑटोक्रॉस इवेंट जिस में प्रीती ने महिला श्रेणी में भाग लिया उन्होंने दूसरा स्थान जीता।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि Lt Gen PS Shikhawat रहे और Mr संजीव भोला CGM वफ्ज, कर्नल रपिंदर सिंह ने आजोजीत किया। प्रीति गोस्वामी जो सेवा निवृत्त कर्नल जी. जी. गोस्वामी की पुत्री हैं और हाई कोर्ट नैनीताल में अधिवक्ता हैं।

प्रीति पैरा स्पोर्ट्स और मोटरस्पोर्ट्स में हाल ही में हुई सजोबा TSD में पहले स्थान पर रही थी। प्रीति काफ़ी मैडल्स जीत चुकी है, और हाल ही में उन्हें राज्य पुरस्कार तुली रौतेली से भी सम्मानित किया गया है।

उनकी उपलब्धियां में उन्हें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दक्ष दिव्यांग अवार्ड से सम्मानित किया था, उन्हें FICCI FLO अवार्ड भी मिल चूका है।

प्रीति गोस्वामी का कहना है “कि अब दिव्यांगों को मोटर स्पोर्ट्स में उचित श्रेय मिलने लगा है जिसका श्रेय श्री दिग्विजय सिंह जो लक्सर उत्तराखंड के निवासी हैं को मिलना चाहिए जिन्होंने जी जान लगाकर कोशिश करके आज यह मुमकिन किया है।

यह भी पढ़ें :  कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ललित जोशी ने किया नामांकन, कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह और एकजुटता बनी ताकत
error: Content is protected !!