
नैनीताल में टैक्सी बाइक चालको ने बृंदावन स्कूल के सामने अपनी बाइक है खड़ी करनी शुरू की
रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। टैक्सी बाइक चालकों ने बृंदावन स्कूल के सामने टैक्सी बाईकों ने बनाया अपना नया अड्डा, जिससे स्कूली बच्चों के साथ साथ लोगों को भी आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
तल्लीताल पुलिस बेखबर.. रिक्शा स्टैंड तल्लीताल के पीछे वृंदावन स्कूल जाने वाले संकरे मार्ग में टैक्सी बाईकों ने बाईकों को पार्क करना शुरू कर दिया है।
जिससे बृंदावन स्कूल आने वाले नौनिहालों का स्कूल पहुंच पाना हो रहा है दूभर,बच्चों को भी लगातार तेज रफ्तार टैक्सी बाईकों से खतरा बना हुआ है।
संकरे पैदल मार्ग में दोनो तरफ टैक्सी बाईकों के पार्क होने पर अभिभावकों को एक्सीटेंड के डर से बच्चों को पैदल स्कूल ले जाना पड़ रहा है।
