खबर शेयर करे -

हल्द्वानी। योगासन भारत से संबद्ध उत्तराखंड योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन की जिला नैनीताल इकाई द्वारा दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित जिलास्तरीय योगासन स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि भानु प्रकाश जोशी HOD योग एवं आयुर्वेदिक विभाग उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी तथा UKYSA की विशिष्ट उपाध्यक्ष तथा विशिष्ट अतिथि रूपक पांडे जी प्रधानाचार्य दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल के द्वारा हुआ मुख्य अतिथि भानु प्रकाश जोशी द्वारा कार्यक्रम में बच्चों को योग के प्रति होने वाले फायदे और वर्तमान में योग की महत्व विश्वविद्यालय में योग से संचालित कोर्स वह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योग के संदर्भ में बच्चों को जानकारी दी।

विशिष्ट अतिथि रूपक पांडे जी ने बताया कि बच्चों को शुभकामनाएं दी और उनका और उनका उत्साहवर्धन किया।

यह भी पढ़ें  मेले को सकुशल संपन्न कराने में जुटे एसपी क्राइम

सब जूनियर ट्रेडिशनल योग बालक वर्ग में कृष्ण जोशी भव्य रजवार रितेश सिंह ने क्रमशः स्वर्ण रजत और कांस्य पदक हासिल किया ।

सब जूनियर ट्रेडिशनल योग बालिका वर्ग में अरुंधति तिवारी, यशिका नंदा, हर्षिका ने क्रमशः स्वर्ण रजत और कांस्य पदक हासिल किया।