कैंची धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस, प्रशासन और मंदिर प्रबंधन तैयारी में जुटा
रिपोर्टर गुड्डू सिहं ठठोला
नैनीताल। कैंची धाम मंदिर में 15 जून को भव्य मेले का आयोजन होने जा रहा है। कैंची धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस, प्रशासन और मंदिर प्रबंधन तैयारी में जुट गया है।
इस वर्ष श्रद्धालुओं को शटल से कैंचीधाम के लिये भेजा जायेगा। साथ ही चप्पे चप्पे पर पुलिस रहेगी तैनात।
जिलाधिकारी नैनीताल वंधना सिंह ने मेले को शांति एवं सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराए जाने के लिए विभागीय अधिकारियों को मेले का दायित्व सौपा है।
हल्द्वानी, भीमताल, नैनीबैंड, भवाली, नैनीताल और गरमपानी से शटल सेवा चलाई जाएंग, भवाली से आगे सभी दो पहिया वाहनों प्रतिबंधित रहेंगे। बुजुर्ग,बीमार एवं दिव्यांग के लिए लगाई जाएंगी दो अतिरिक्त शटल सेवा जो उन्हें मंदिर के गेट तक पंहुचाएंगी व लाऐंगी।
कैंची धाम में नियमित साफ सफाई विभिन्न स्थानों में मोबाइल टॉयलेट रखे जाएँगे साथ ही सभी पार्किंग स्थलों में शौचालय,पानी, बिजली आदि व्यवस्थाए कि जाएँगी।
नैनीताल, भवाली, भीमताल और कैंची धाम तक सड़क मार्ग में कहीं भी फ़ूड वैन, ठेले पूर्ण रूप से बंद रहेंगे।
मेले के दौरान हल्द्वानी से भीमताल शटल सेवा में करीब 100 छोटे-बड़े वाहन, भीमताल से कैंची धाम से पुरानी वन विभाग की चौकी 40 वाहन, नैनीताल से सेनिटोरियम तक 50 छोटे बड़े वाहन शटल सेवा में चलेंगे।
साथ ही बुजुर्ग दिव्यांग और बीमार व्यक्तियों को शटल सेवा के माध्यम से मंदिर गेट तक पहुंचाने के लिए 2 अतिरिक्त शटल वाहनों की व्यवस्था की गई है।
मेला अवधि के दौरान आवश्यक एम्बुलेंस, चिकित्सक, मेडिकल टीम और दवाई प्रयाप्त मात्रा में रखी जाएगी।
वहीं भारी भीड़ को देखते हुए चप्पे चप्पे पर पुलिस की तैनाती रहेगी जिससे ट्रैफिक नियंत्रण में रहे और भक्तो को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े ।