खबर शेयर करे -

नैनीताल नंदा देवी महोत्सव नैनीताल नंदा देवी महोत्सव में पंच आरती में जिला अधिकारी वंदना सिंह पहुंची।

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। नंदादेवी महोत्सव के दौरान जिलाधिकारी ने अपने अधिकारियों के साथ आम भक्त की तरह जमीन पर बैठकर पूजापाठ में हिस्सा लिया। जिलाधिकारी वंदना सिंह, जॉइंट मैजिस्ट्रेट आई.ए.एस.वरुणा अग्रवाल, नैनीताल और धारी एस.डी.एम.प्रमोद कुमार और के.एन.गोस्वामी शामिल हुए।

नैनीताल में बुधवार 11 सितंबर से 122वां माँ नंदा सुनंदा महोत्सव प्रारंभ हो गया। महोत्सव, माँ नंदा सुनंदा की मूर्ति के ब्रह्ममूर्त में प्राण प्रतिष्ठा के बाद शुरू हुआ।

दिनभर भक्तों के दर्शनों के लिए खुलने के बाद शाम को माँ नयना देवी मंदिर परिसर में माँ नंदा सुनंदा की पंच आरती रखी गई।

इस आरती में शामिल होने के लिए नैनीताल विधायक सरिता आर्या, जिलाधिकारी वंदना सिंह, जॉइंट मैजिस्ट्रेट आई.ए.एस.वरुणा अग्रवाल, नैनीताल के एस.डी.एम.प्रमोद कुमार और धारी के एस.डी.एम.व नगर पालिका प्रशासक के.एन.गोस्वामी आदि भी अन्य भक्तों के साथ पहुंचे। जिलाधिकारी और विधायक ने संयुक्त रूप से आरती करी।

भगवा रंग साड़ी में पहुंची जिलाधिकारी के चेहरे पर मुस्कुराहट साफ देखी जा रही थी। उनके एक तरफ जॉइंट मैजिस्ट्रेट आई.ए.एस.वरुणा अग्रवाल और दूसरी तरफ एस.डी.एम.प्रमोद कुमार थे।

वहां जमीन पर दरी और कालीन बिछे हुए थे जिसपर जिलाधिकारी आम भक्त की तरह बैठ गई और उनके साथ उनके अधिकारी भी बैठ गए। कहा कि बीते वर्षों में विशेष अतिथि खड़े होकर पूजा अर्चना और आरती में भाग लेते थे।

जिससे पीछे खड़े श्रद्धालुओं को दर्शनों में दिखकत होती थी लेकिन जिलाधिकारी के बैठने के बाद सभी को माँ की आरती के अच्छे दर्शन हुए। पंच आरती पुरोहित भगवत प्रसाद जोशी द्वारा की गई।
जिला अधिकारी वंदना सिंह ने कहा हर बार की इस बार भी नैनीताल नगर में नंदा महोत्सव मनाया जा रहा है।

मां नंदा नंदा की मूर्ति तैयार हो गई है और आज पूजा में हम लोगों ने मां की आरती में प्रतिभाग किया पूरे प्रशासन की टीम है मेला अधिकारी है।

नगर पालिका है सब लोग अपने-अपने स्तर से जो भी सहयोग अपेक्षित है वह कर रहे हैं और सभी विभाग से जो जो सुविधा या किसी प्रकार की जो व्यवस्थाओं को ठीक करने वाली बातें हैं वह सारा सहयोग हर वर्ष की तरह इस बार भी दिया जा रहा है।

साफ सफाई पर नगर पालिका को विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं। मैं यह देखकर खुश हूं पिछली बार की अपेक्षा कुछ चीज इंप्रूव हुई है कुछ नए सुझाव भी आए हैं कुछ नई समस्याएं भी सामने आए जिनका समय पर ठीक किया जा रहा है और सभी को मैं नंदा अष्टमी की बधाई भी देता हूं जो आयोजन हैं उनको बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं।

आगे जो भी कमियां रही होंगी उनको भी ठीक करने के लिए प्रयास किया जाएगा। सभी लोग उत्साह से इस महोत्सव को मनाएं नंदा देवी महोत्सव को ए श्रेणी को संस्कृति विभाग की तरफ से सम्मिलित किया गया है मेले को इसके लिए शासनादेश भी प्राप्त हो गया है।

आगे भारत सरकार के स्तर पर मिनिस्ट्री आफ कल्चर जो लिस्ट मेंटेन करती है इस तरह की कल्चरल हेरिटेज के संबंध में उसमें हम लोग कोशिश करेंगे कि यहां से एक प्रस्ताव राज्य सरकार के माध्यम से भिजवाया जाए जो भी सरकारी योजनाएं और सरकारी सहायताएं होती है।

इस प्रकार की रिकॉग्नाइज वाले हैं या महोत्सव है या कल्चरल हेरिटेज है।हम लोग सम्मिलित करने का प्रयास करेंगे और कोशिश रहेगी कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ा जाए।कम्युनिटी को हम लोग इससे जुड़े और जितना हम इसमें व्यवस्थाओं को इंप्रूव कर सकते हैं। में पंच आरती में जिला अधिकारी वंदना सिंह पहुंची।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : पुलिस कर्मियों की बर्बरता के खिलाफ प्रदर्शन, वीडियो...