हल्द्वानी। नगर में 24 घंटे जलापूर्ति की योजना को लेकर जल निगम ने तैयारी शुरू कर दी है। अधिशासी अभियंता, पेयजल निर्माण निगम, अशोक कटारिया के अनुसार मुख्यमंत्री के हाल के हल्द्वानी दौरे पर इस योजना की घोषणा की गई थी।
इसके तहत विभाग ने 178 करोड़ रुपये की डीपीआर तैयार कर शासन को भेजी है इस योजना के तहत हल्द्वानी नगर निगम के सभी 33 वार्डों में 24 घंटे जलापूर्ति की जाएगी।
योजना के पूरा होने के बाद नगरवासियों से जलापूर्ति शुल्क भी वसूला जाएगा और इसके लिए जल मीटर लगाए जाएंगे ।
जल निगम की यह योजना शहरवासियों को बेहतर जल आपूर्ति सुविधा देने के उद्देश्य से बनाई गई है, जिससे लोगों को हर समय स्वच्छ पानी की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी।