ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल के तल्लीताल क्षेत्र में धर्मशाला के समीप एक टैक्सी वाहन के अंदर टैक्सी चालक मूर्छित अवस्था में मिला

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। तल्लीताल में धर्मशाला के समीप एक टैक्सी चालक टैक्सी के अंदर मूर्छित अवस्था में मिला।

वाहन में मूर्छित पड़े वाहन चालक को 108 की मदद से जिला अस्पताल लाया गया जहां जांच पड़ताल के बाद डाक्टरों ने उसको मृत घोषित कर पीएम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सितारगंज निवासी दिलीप (21) तल्लीताल निवासी दीपेश भट्ट की टैक्सी कार चलाने का काम करता था। शनिवार देर शाम उसने तल्लीताल जीआईसी के समीप अपनी टैक्सी पार्क की और खुद पीछे की सीट में लेट गया।

सुबह जब वाहन स्वामी में दिलीप को फोन किया तो फोन न उठाने पर उन्होंने राजकुमार को फोन कर टैक्सी के पास जाकर देखने को कहा राजकुमार ने कार के अंदर झांककर देखा तो वह लेटा मिला।

आवाज देने के बाद भी जब वह नहीं उठा तो उसने दरवाजा खोल उसको हिलाकर देखा जिसके बाद उसने पुलिस को सूचित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक को अस्पताल भेज दिया जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल में मौजूद थे।

तल्लीताल एस ओ रमेश सिंह बोरा, चीता मोबाइल के हेड कांस्टेबल अमित गहलोत , ए एस आई, अंजिला जोन, एसआई सुनील कुमार घटनास्थल पर शामिल थे।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी डेंगू की बीमारी से जूझता रहा,भाजपा जाति-धर्म की राजनीति करती रही : माहरा
error: Content is protected !!