ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

घर से फरार, कोर्ट में याचिका…नहीं काम आया कोई पैंतरा, ऐसे गिरफ्तार हुईं अतुल सुभाष की पत्नी निकिता

एक और नया खुलासा, निकिता ने इनके कहने पर डाली तलाक की अर्जी; अतुल को नागवार गुजरी थी ये बात

अतुल सुभाष सुसाइड केस में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। मृतक अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया उनकी मां निशा सिंघानिया और भाई अनुराग सिंघानिया को बेंगलुरु पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है।

तीनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

बेंगलुरु पुलिस ने एक बयान जारी करते हुए बताया कि गुरुग्राम से निकिता को पकड़ा गया है, तो वहीं अतुल की सास और साले की गिरफ्तारी प्रयागराज से हुई है। तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भी भेज दिया गया है। यूपी पुलिस की मदद से पुलिस ने यह तीनों गिरफ्तारियां की। जानकारी के अनुसार पुलिस लगातार निकिता को ट्रेस कर रही थीं।

…तो ताला लगाकर फरार हो गए थे अतुल के ससुरालवाले

गिरफ्तारी से बचने के लिए निकिता और उसके परिवारवालों ने बहुत कोशिशें की। अतुल सुभाष के सुसाइड मामले ने जब तूल पकड़ना शुरू किया और देशभर में इसको लेकर बवाल मचने लगा। तो जांच के लिए बेंगलुरु पुलिस भी जौनपुर पहुंच गई। हालांकि जैसे ही निकिता की मां और भाई को भनक लगी कि पुलिस यहां आ गई है, तो रात के अंधेरे में छिपते ही वह वहां से फरार हो गए।

देर रात बाइक पर सवार होकर दोनों के भागने का एक वीडियो भी सामने आय था। इसमें मां निशा के बाद भाई अनुराग सिंघानिया भी बाइक से फरार होता दिखा था। बेंगलुरु पुलिस के डर से देर रात घर में ताला लगाकर दोनों भाग निकले थे।

बेंगलुरु की कोर्ट में किया गया पेश

इसके बाद दोनों को बेंगलुरु लाकर कोर्ट के सामने पेश किया गया, कोर्ट ने उन्हें ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया है। बेंगलुरु पुलिस ने 13 दिसंबर को अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया के जौनपुर स्थित आवास के बाहर एक नोटिस चिपकाया था।

बेटे से मिलने के लिए मांगे 30 लाख

बेंगलुरु पुलिस ने आरोपियों का पता लगाने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस से मदद मांगने का फैसला किया, इसके बाद ये गिरफ्तारियां हुईं हैं। तीनों आरोपियों पर अतुल के खिलाफ मामला वापस लेने के लिए 3 करोड़ रुपये और उसके बेटे से मिलने के अधिकार के लिए 30 लाख रुपये मांगने का आरोप है।

अतुल सुभाष ने 24 पन्ने का लिखा था सुसाइड नोट

बेंगलुरु में AI इंजीनियर अतुल सुभाष ने सोमवार को अपने बेंगलुरु अपार्टमेंट में आत्महत्या कर ली थी। उन्होंने 24 पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ा था। 34 वर्षीय AI इंजीनियर ने आत्महत्या करने से पहले रंबल पर 90 मिनट का एक वीडियो भी छोड़ा था।

ससुरालवालों और जज पर लगाए थे गंभीर आरोप

अतुल ने अपने सुसाइड नोट में अपनी पत्नी और उसके रिश्तेदारों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। मृतक अतुल सुभाष ने यह भी आरोप लगाया कि एक जज ने मामले को निपटाने के लिए 5 लाख रुपए की मांग की थी।

आत्महत्या के बाद से ससुराल वाले हो गए थे फरार

अतुल सुभाष की आत्महत्या के बाद से उसके ससुराल वाले फरार हो गए थे। जौनपुर स्थित अपने घर को छोड़कर चले गए थे। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगी हुई थी। अब जाकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी में पैरों से आलू धोने का VIDEO वायरल, हुई कार्रवाई
error: Content is protected !!