पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष हरीश सिंह बिष्ट की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
चंपावत। बनबसा महाविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष हरीश सिंह बिष्ट की संदिग्ध परिस्थितियों में शुक्रवार की रात मौत हो गई। उसका शव शारदा नहर किनारे मिला। शव के पास ही उसकी स्कूटी, मोबाइल आदि पड़े मिले।
शनिवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने गमगीन माहौल में छात्रनेता का शारदा घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया।
बनबसा के गुदमी ग्रामसभा अंतर्गत भैंसाझाला निवासी पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष हरीश सिंह बिष्ट (21) पुत्र राजेंद्र सिंह घर से कहीं चला गया था। देर शाम तक जब परिजनों का उससे संपर्क नहीं हुआ तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
इसके बाद परिजन, सीएम प्रतिनिधि दीपक रजवार समेत कई लोग हरीश की तलाश में जुट गए। इसी दौरान सूचना मिली कि शारदा नहर किनारे एक युवक का शव पड़ा है। सूचना पर परिजन और थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण ने बताया कि मृतक के शरीर पर कहीं भी चोट के निशान नहीं हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चलेगा।
सीओ शिवराज सिंह राणा का कहना है कि पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष की मौत के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।