ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

सी०आर०एस०टी० इण्टर कॉलेज नैनीताल ने माप्रा एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से कॉलेज के छात्रों के लिए रोजगारपरक कंप्यूटर शिक्षा कार्यक्रम शुरू किया

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला 

नैनीताल। माप्रा एडवाइजर्स के निदेशक तथा पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी कुर्मांचल नगर सहकारी बैंक लिमिटेड श्री मनोज साह द्वारा बताया गया कि माप्रा एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड सपनों के भारत को वास्तविकता बनाने की दिशा में काम कर रहा है।

पूरे भारत में केआईओएसके बैंकिंग ऑपरेशन में लगा हुआ है एवं जिसका कॉर्पोरेट कार्यालय हल्‌द्वानी में है तथा नैनीताल एवं बरेली और जयपुर में क्षेत्रीय कार्यालय हैं। कर्नाटक, तमिलनाडु कोलकाता. दिल्ली और चंडीगढ़ राज्यों में कार्यालय जल्द ही प्रारंभ होने जा रहे हैं।
कंप्यूटर शिक्षा कार्यक्रम का उद्देश्य सी०आर०एस०टी० इण्टर कॉलेज के छात्रों में क्षमता निर्माण करना है ताकि छात्रों के भविष्य को सशक्त बनाया जा सके। कम्प्यूटर प्रशिक्षक के रूप में मिस गीता भट्ट और मिस संजना चौहान कम्प्यूटर का बुनियादी ज्ञान प्रदान कर रही हैं।

वर्ष 2023-24 में रोटरी क्लब द्वारा विद्यालय को 10 आधुनिक कम्प्यूटर प्रदान किये गये थे। क्लब की अपेक्षा के अनुरुप शिक्षण कार्य प्रारम्भ किया जा चुका है।

माप्रा की इस पहल का प्रबन्धक श्री अनूप साह, प्रधानाचार्य श्री मनोज कुमार पाण्डे, विद्यालय प्रबन्ध समिति के सदस्य  आलोक साह ने स्वागत किया है।

तथा आशा व्यक्त की है कि छात्र कम्प्यूटर के क्षेत्र में विभिन्न आयामों को समझते हुवे एवं भविष्य में कम्प्यूटर की उपयोगिता को देखते हुवे इस क्षेत्र में अपना केरियर बनाने में सफल होगें तथा वह अन्य छात्रों को भी प्रेरित करेगें।

यह भी पढ़ें :  ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार मिले रहे समर्थन से भाजपा को वोटबैंक खिसकने का डर- ललित जोशी

You missed

error: Content is protected !!