ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

बढ़ता राजनीतिक कद बन गया हिमानी का काल? पिता ने कर ली थी खुदकुशी; भाई की भी हत्या

हरियाणा। रोहतक शहर में कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की निर्मम हत्या कर दी गई। हिमानी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान हरियाणवी ड्रेस में शामिल होकर चर्चा में आई थीं, उसी वक्त की फोटो राहुल गांधी के साथ सोशल मीडिया पर दिखाई दे रही है, लोग हिमानी की हत्या की जांच कराने के लिए पोस्ट कर रहे हैं।

शनिवार (1 फरवरी) सुबह सांपला बस अड्डे के पास एक नीले रंग के सूटकेस में हिमानी की लाश पाई गई थी। सूटकेट में शव की फोटो वायरल होने के बाद मामला और बढ़ गया है। बताया जा रहा है कि हिमानी नरवाल के पिता ने कुछ साल पहले आत्महत्या कर ली थी, जबकि उसके भाई की भी हत्या कर दी गई थी। उसके बाद अब हिमानी की भी दर्दनाक हत्या कर दी गई है।

पुलिस के अनुसार, शव को सूटकेस में ठूंसकर फेंका गया था और मृतका का चेहरा नीला पड़ा हुआ था, जिससे गला घोंटकर हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है।

शव के पास एक काले रंग की चुन्नी भी मिली है, इसके अलावा वायरल सूटकेस मे शव की फोटो देखकर पता चला रहा है कि हिमानी के हाथों में महंदी लगी हुई है।

हाथ में मेहंदी, गले में काले रंग की चुन्नी और नाक से खून निकला हुआ था.. चेहरा नीला पड़ा था, शरीर पर सफेद रंग का टॉप और लाल रंग की पैंट। युवती को देखकर ऐसा लग रहा था कि गला घोंटकर उसकी हत्या करने के बाद उसके शव को सूटकेस में रखकर फेंका गया है।

पुलिस ने आनन-फानन में आलाधिकारियों को सूचित किया। मौके पर फोरेंसिक टीम भी पहुंची, लेकिन दोपहर तक युवकी पहचान नहीं हो पाई। इस वजह से उसके शव कोपोस्टमार्टम के लिए स्थानीय अस्पताल भेज दिया गया।

फोटो वायरल होने के बाद हुई पहचान

इसी बीच कुछ लोगों ने मृतक लड़की की तस्वीर लेकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस घटना की सूचना रोहतक के विधायक बीबी बत्रा को भी मिली। उन्होंने युवती की पहचान कर ली. उन्होंने बताया कि युवती का नाम हिमानी नरवाल था। वो कांग्रेस की सक्रिय कार्यकर्ता थी। पार्टी के हर कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेती थी। उसने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कई बार हिस्सा लिया था। उसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मौजूद हैं।

पिता ने की थी आत्महत्या, भाई की भी हुई थी हत्या

सांपला थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि यह हत्या का मामला है।

फिलहाल मृतका की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि हिमानी नरवाल के पिता ने कुछ साल पहले आत्महत्या कर ली थी, जबकि उसके भाई की भी हत्या कर दी गई थी।

जांच के लिए SIT के गठन की मांग

हिमानी नरवाल सोशल मीडिया पर डिजिटल क्रिएटर के रूप में भी सक्रिय थीं और कांग्रेस की कई गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती थीं।

इस जघन्य हत्याकांड को लेकर रोहतक से कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने गहरी संवेदना व्यक्त की है और मामले की निष्पक्ष और उच्चस्तरीय जांच के लिए SIT के गठन की मांग की है।

इसलिए पुलिस हर संभव एंगल से मामले की जांच कर रही है। इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। मृतका के पास से मोबाइल फोन भी नहीं मिला है, जो जांच का अहम बिंदु हो सकता था।

वहीं, पोस्टमार्टम के बाद हत्या के पीछे के कारणों पर और ज्यादा स्पष्टता आ सकती है।

यह भी पढ़ें :  आज का राशिफल : 10 मार्च 2024
error: Content is protected !!