ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

मुर्गी की टांग तोड़ने का विरोध करने पर महिला से भी मारपीट

उधम सिंह नगर के बाजपुर से एक अजीब मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला ने पुलिस में अपनी मुर्गी की टांग टूटने की एफआईआर लिखवा दी है।

घटना उत्तराखंड के उधम सिंह नगर के बाजपुर की है, जहां महिला ने अपनी मुर्गी की टांग टूटने की रिपोर्ट पुलिस में लिखाई है।

पुलिस भी एफआईआर देख कर चौंक गई, लेकिन बाद में एएसपी के दखल के बाद रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

बता दें की मामला मुर्गी से जुड़ा हुआ है. एक महिला ने मुर्गी की टांग टूटने के मामले में बाजपुर से रुद्रपुर पहुंचकर एसएसपी ऑफिस में लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस कार्यालय से पीड़ित महिला की तहरीर सम्बंधित थाने-चौकी को अग्रिम कार्रवाई को लेकर भेज दी है।

बाजपुर के मझरा खुशहालपुर निवासी महिला ने एसएसपी कार्यालय में दिये शिकायती पत्र में कहा कि मेरे पलेरू मुर्गी की टांग तोड़ दी, जिसका उसने विरोध किया गया तो आरोपित लोगों ने उसे गंदी-गंदी गालियां भी दी।

महिला ने आरोप लगाया कि उसके साथ जमकर मारपीट भी की गयी है। महिला ने बताया कि उसने किसी तरह अपनी जान बचाई और बन्नाखेड़ा पुलिस चौकी पहुंची।

महिला के मुताबिक पुलिस ने कार्रवाई नहीं की, जिसके चलते मजबूरन उसे बाजपुर से एसएसपी कार्यालय पहुंचना पड़ा. बहराल एसएसपी ऑफिस की तरफ से पीड़ित की तहरीर को रिसीव करते हुए अग्रिम कार्रवाई के लिये रिमार्क कर दिया गया।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

इस घटना के बारे में एबीपी लाइव को एएसपी मनोज कत्याल ने बताया कि यह बाजपुर के बन्नाखेड़ा चौकी का मामला है, जिसमें मुर्गी की टांग तोड़ने के अलावा भी कई अन्य आरोप लगाए गए हैं।

इस घटना में आवश्यक कार्रवाई के लिए भेज दिया गया है, जो भी तथ्य सामने निकलकर आयेंगे उसी हिसाब से अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल पुलिस का नशे पर वार जारी,शराब की तस्करी कर रहे 2 व्यक्ति गिरफ्तार
error: Content is protected !!