ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

 रिपोर्टर बलवंत सिंह रावत 

अल्मोड़ा। विधानसभा क्षेत्र सल्ट के मोहन में 17 दिसंबर से वन सफारी का शुभारंभ होने जा रहा हैं। मोहन में वन सफारी की शुरुआत अब रामनगर की तर्ज पर होगी जिससे पर्यटन को काफी बढ़ावा मिलेगा।

यह वन सफारी 17 दिसंबर से शुरू होगी, जो वन्यजीव प्रेमियों और प्रकृति प्रेमियों के लिए एक बेहतरीन अवसर साबित होगी। इस सफारी में पर्यटक मोहन वन के घने जंगलों और यहां के विविध वन्यजीवों का अद्भुत अनुभव कर सकेंगे।

मोहन वन सफारी में पर्यटक जीप सफारी के माध्यम से बाघ, तेंदुआ, हाथी, हिरण, विभिन्न पक्षी प्रजातियों और अन्य वन्यजीवों को उनके प्राकृतिक आवास में देख सकेंगे।

अल्मोड़ा वन विभाग के डीएफओ दीपक सिंह ने बताया कि मोहन वन क्षेत्र में मोहन वन सफारी का आयोजन करने की पहल की जा रही है, और इस पर विभाग द्वारा तैयारियां जोरों से चल रही हैं। क्षेत्रीय विधायक महेश जीना मोहन वन सफारी का उद्घाटन करेंगे।

मोहन वन सफारी को लेकर सल्ट विधानसभा के विधायक महेश जीना ने कहा कि “इस सफारी के आयोजन से न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि वन विभाग की आय में भी वृद्धि होगी। साथ ही, यह योजना स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करेगी।

जिससे क्षेत्र के आर्थिक विकास में योगदान होगा। मोहन वन सफारी के जरिए इस क्षेत्र को पर्यटकों के बीच और भी आकर्षक बनाया जाएगा, और वन्यजीव संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा।”

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच के द्वारा निकाली जाएगी भव्य शोभा
error: Content is protected !!