खबर शेयर करे -

स्व0 जयदत्त वैला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ द्वारा स्थापना दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया।

रिपोर्टर बलवंत सिंह रावत 

रानीखेत। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के साथ कार्यक्रम आयोजित किए गए।एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर कमला देवी ने स्थापना दिवस के शुभअवसर पर सभी प्राध्यापकों व विधार्थियों का स्वागत किया।

ततपश्चात प्राचार्य प्रोफेसर पुष्पेश पांडे, प्रोफेसर पीएन तिवारी एवं वरिष्ठ प्राध्यापकों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

डॉक्टर सत्यमित्र ने राष्ट्रीय सेवा योजना के इतिहास व वर्तमान भूमिका पर प्रकाश डाला व स्वंय सेवकों की राष्ट्र निर्माण में एकता व सहयोग के महत्व को रेखांकित किया।

वही भरत जोशी, हर्षित नेगी, पीयूष मसीह, नम्रता पांडे की म्यूजिक टीम ने देशभक्ति गीतों की शानदार प्रस्तुति दी, और रेणु, रिया व दिया ने दक्षिण भारतीय नृत्य प्रस्तुत किए।

जिसके बाद बबीता, आरती, टीना, पूजा, पीहू और कंचन ने कुमाऊंनी लोक गीत पर नृत्य किया। राजकुमार ने पलायन और युवाओं की बेरोजगारी व राजनीति पर स्टैंडअप कॉमेडी पेश की।
गीतांजलि व मानसी फर्त्याल ने राष्ट्रीय सेवा योजना पर अपने विचार साझा किए।

प्रोफेसर पीएन तिवारी ने अपने वक्तव्य से स्वंय सेवकों का उत्साह वर्धन किया व राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ द्वारा चलाये जा रहे अभियानों के महत्व को रेखांकित किया।

प्राचार्य प्रोफेसर पुष्पेश पांडे ने अपने अभिभाषण में स्थापना दिवस की बधाई दी व प्राध्यापको एवं विधार्थियों को सम्बोधित करते हुए NSS में प्रतिभाग करने के लिए विधार्थियों को प्रेरित व उत्साहित किया।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना में प्रतिभाग करने के कारण युवाओं में सहयोग, एकता व देश सेवा की भावना का विकास हो रहा है।

जो राष्ट्र निर्माण के लिए अति आवश्यक है, साथ ही विभिन्न जागरूकता अभियानों के द्वारा जनचेतना का प्रचार प्रसार किया जा रहा है।

जिससे एक जागरूक समाज बनाया जा सके। साथ ही उन्होंने स्थापना दिवस के सफल आयोजन के लिए एनएसएस सेल को बधाई व शुभकामनाएं दी।

राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन डॉक्टर कमला देवी द्वारा किया।

इस अवसर पर डाँक्टर बृजेश जोशी, डॉक्टर प्राची जोशी, डॉक्टर निर्मला जोशी (संगीत विभाग), डॉक्टर दीपा पांडे, डॉक्टर बरखा रौतेला, डॉक्टर दीपा पांडे, डॉक्टर निर्मला जोशी (हिंदी विभाग) व अन्य प्राध्यापक एवं विधार्थी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन महक टम्टा बीए तृतीय वर्ष द्वारा किया।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल के कवि संजय परगाँई विश्व रिकॉर्ड सम्मान से हुए सम्मानित