ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल के भवाली मार्ग के पास केला खान के समीप वाहन दुर्घटना, जिसमें चार लोग घायल हुए 

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। केलाखान में देर रात वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन में सवार 4 लोग घायल। दमकल विभाग, एसडीआरएफ और पुलिस ने रेस्क्यू कर सभी को एम्बुलेंस से बीड़ी पांडेय अस्पताल पहुँचाया।

     नैनीताल से 2 किलोमीटर दूर केलाखान क्षेत्र में देर रात वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन में 4 लोग सवार थे। जानकारी के अनुसार बोलेरो (Uk06AN5421) वाहन नैनीताल भवाली मार्ग में केलाखान के पास अनियंत्रित होकर लगभग 120 मीटर गहरी खाई में गिर गया।

जिसमें सवार चारो लोग घायल हो गए। सूचना के बाद पुलिस, दमकल और sdrf कि टीम मौके पर पहुँची और रेस्क्यू कार्य मे जुट गई।

टीम द्वारा स्ट्रेचर व रस्से की मदद से कड़ी मसक्कत के बाद घायलो को खाई से निकालकर सड़क तक पहुँचाया गया।

जहाँ से 108 व पुलिस वाहन से बी डी पांडे चिकित्सालय भिजवाया गया, जहाँ उन्हें उपचार दिया गया।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल : एंबुलेंस के जाम में फंसने से मरीज की मृत्यु संबंधी समाचार का एसएसपी प्रहलाद मीणा ने लिया संज्ञान; जांच के दिए आदेश
error: Content is protected !!