खबर शेयर करे -

 जीआरपी थाना काठगोदाम ने रानीखेत निवासियों के सामान से ज्वैलरी चोरी करने वाले चोरो को दबोचने में कामयाबी मिली।

रिपोर्टर -बलवंत सिंह रावत 

रानीखेत। दीपक गर्ग के द्वारा एक ट्रॉली बैग से ज्वैलरी चलती ट्रेन से लालकुआं के पास चोरों द्वारा चुराकर ट्रेन से कूद कर भाग जाने की रिपोर्ट लिखाई गई थी। जिस पर पुलिस द्वारा चोरो को पकड़ने हेतु भाग दौड शुरू कर दी गई थी।

अस्वस्थ अवस्था में दीपक गर्ग रानीखेत अपनी पत्नी संगीता गर्ग के साथ बाघ एक्सप्रेस 13019 हावड़ा काठगोदाम ट्रेन से गोरखपुर से 26 फरवरी को चलकर 27 फरवरी को सुबह लालकुआं तक पंहूचे थे।

लालकुआं से काठगोदाम के लिए ट्रेन रवाना होते ही कोच में 4 -5 अनजान लोग अफरातफरी मचाने लगे । इस बीच 2 लोग अटेची से नया नैकलेस 2 बुन्दो समेत चुरा कर ये रेलवे फाटक के पास चलती ट्रेन से कूद गये। जो उस समय किसी की भी पकड से बाहर थे।

थाना जी आर पी काठगोदाम में इस मामले की तहकीकात जारी रही। परन्तु पुलिस के हाथ इन अपराधियों की गर्दन तक नही पंहुच पा रहे थे। पुलिस अधिकारी भी चोरो को पकड़ने के लिए दवाब बनाये हूए थे ।

पुलिस इस चोरी की बारदात का खुलासा करने व चोरो को पकड़ने को एडी चोटी का जोर लगाये थी। चोरी होने की तहरीर थाना जीआरपी पर मु अ स 05/24 धारा 380 आई पी सी बनामअज्ञात पंजीकृत की गयी थी।

उक्त अभियोग के खुलासे हेतु सरिता डोबाल पुलिस अधीक्षक रेलवेज के दिशा निर्देशन एव पुलिस उपाधीक्षक जीआरपी स्वप्निल मुयाल के निकट पर्यवेक्षण मे थानाध्यक्ष जीआरपी काठगोदाम ” नरेश कोहली*” के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।

गठित टीम के द्वारा प्रभावी सुराग रासी पतारसी करते हुए प्राप्त सूचनाओं के आधार पर 19 जुलाई 2024 को ज्वैलरी चोरी की उक्त घटना का खुलासा किया। 1.अभि.सुनील कुमार पुत्र सत्यवान 26वर्ष निवासी ग्राम ओरंग नगर भिवानी पपोसा , हरियाणा। 2.संजीव कुमार पुत्र मक्खन सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी औरंग नगर थाना भवानी खेड़ा जिला भिवानी हरियाणा को गिरफ्तार किया गया ।

इनके पास से मुकदमा उपरोक्त सम्बन्धित 35000 की धनराशि भी बरामद की गई । इन्होने चुराई गई ज्वैलरी को बेचकर मिली धनराशि को आपस में बांटने की बात स्वीकार की। इन्हे न्यायलय में पेश किया गया।

न्यायालय द्वारा 14 दिनो की न्यायिक हिरासत में इन्हे जिला कारागार हल्द्वानी भेज दिया गया है। अभियुक्त संजीव कुमार इस तरह की चोरी की वारदातो में लिप्त रहा है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस पर 5 इस तरह की वारदातो के व 2 अन्य मामलों के कुल 7 विभिन्न जगहों पर मुकदमें कायम है।

पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा घटना को अंजाम देना एवं उक्त घटना के अंजाम देने के बाद ज्वैलरी बेचकर धनराशि प्राप्त कर आपस में बांटना स्वीकार किया गया। उक्त संगीन घटना के खुलासे से निश्चित तौर पर अपराधो में कमी आएगी।

इस चोरी का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक नीरज जोशी अपर उपनि0  सुमन,हेड कांस्टेबल अनिल टम्टा, कांस्टेबल147 प्रताप नाथ बताये गये।

यह भी पढ़ें  नकली नोट छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 6 लोग गिरफ्तार