नैनीताल भाजपा महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष कविता गंगोला के घर आंगन में चहल कदमी करता गुलदार, सीसीटीवी कैमरे में कैद
रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। नैनीताल में आए दिन रिहायशी इलाकों में गुलदार आने की सूचना मिल रही है।
तल्लीताल के क्षेत्र इंद्रा कॉटेज निकट जीजीआईसी निवासी भाजपा महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष कविता गंगोला के घर के आंगन में आए दिन गुलदार दिखाई दे रहा है।
बीती रोज रात्रि में गुलदार की धमक से घर में पालतू कुत्तों ने भौंकना शुरू कर दिया।
इस दौरान जब घर वालों ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में देखा तो काफी बड़ा गुलदार उनके आंगन में चहल कदमी करते हुए दिखाई दे रहा है।
घर वालों में डर का माहौल बना हुआ है। उन्होंने बताया कि यह गुलदार आए दिन शाम ढलते ही उनके घर के इधर-उधर चहल कदमी करते हुए और गुर्राने की आवाज आती है तो क्षेत्र में पता चल जाता है कि गुलदार क्षेत्र के आसपास है और लोग सतर्क हो जाते हैं।
भाजपा महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष कविता गंगोला ने वन विभाग के अधिकारियों से गुलदार को पकड़ने का आग्रह किया है।
कनैनीताल जिले मैं गुलदार रात के समय कुत्तों का शिकार करने रिहायसी क्षेत्र में आ रहे हैं लोगों पर डर का माहौल पैदा हो गया है।
स्थानीय लोगों ने वन विभाग के अधिकारियों से पिंजरा लगाने की मांग की।
