हल्द्वानी। अभ्युदय एक परिवर्तन संस्था द्वारा आज सरदार भगत सिंह जी की जयंती के उपलक्ष पर एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन जन मिलन केंद्र रामलीला ग्राउंड शीश महल में किया गया।
जिसमें सभी लोगों ने स्थानीय लोगों के साथ बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया रक्तदान शिविर में लगभग 50 लोगों ने रक्तदान किया रक्तदान- महादान और रक्तदान- जीवनदान के विषय को चरित्राथ करा।
संस्था के संरक्षक भुवन जोशी एवं अध्यक्ष श्रीमान विनोद तिवारी जी द्वारा सबको हार्दिक धन्यवाद दिया गया।
कार्यक्रम में भुवन तिवारी,गोपाल भट्ट, अरुण कुमार, तरुण बजेठा ,नीरज तिवारी ,गोकुल बोरा,देवेश भट्ट रंजीत बिष्ट आदि का सहयोग मिला।