हल्द्वानी। ससम्मान कार्यक्रम AWAKENING DEFENCE ACADEMY में पूर्व चयनित छात्रों व वर्तमान छात्रों के बीच एक ससम्मान कार्यक्रम किया गया।
जिसमें चयनित छात्रों के अनुभव और स्ट्रैटिजी वर्तमान अध्यनरत छात्रों के बीच साझा किए गए ।
साथ ही आर्मी की रिटन व शारीरिक परीक्षा संबंधी बारीकियों से छात्रा/छात्राओं को अवगत किया गया और उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की।
कार्यक्रम में इंस्टीट्यूट संचालक भैरव मेवाड़ी चीफ गेस्ट गगन एवं विशिष्ट गेस्ट पंकज सिंह व यशवंत सिंह मौजूद रहे l साथ ही इंस्टीट्यूट में अध्ययनरत छात्र गोकुल ,चंदन केदार, दीपक , हिमांशु, रोहित ,पुष्पा , भगवान, विक्की ,चेतन आदि लोग उपस्थित रहे ।

