ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

हल्द्वानी । रीठा साहिब चम्पावत में जन्मे अंतराष्ट्रीय योग प्रशिक्षक योगाचार्य हेमंत जोशी को योग दिवस के आयोजन के लिए प्रदेश सह संयोजक की अहम जिम्मेदारी मिली है।

इंटरनेशनल नैचुरोपैथी ओर्गेनाईजेशन आयुष मंत्रालय भारत सरकार की ओर से आयोजन समिति में प्रदेश सह संयोजक के रूप में उन्हें ग्यारहवें अंतराष्ट्रीय योग दिवस के सफल आयोजन हेतु विभिन्न योग संगठनो के बीच समन्वय का जिम्मा मिला है।

श्री सिद्धम योग फाउंडेशन के संस्थापक योगाचार्य हेमंत जोशी का जन्म गुरु नानक देव जी के प्रसिद्ध आध्यात्मिक स्थान रीठा साहिब, चंपावत में हुआ । पूर्व में वे आयुष मंत्रालय भारत सरकार के माध्यम से अनेकों कार्यशालायें और योग शिविर संचालित कर चुके हैं।

उन्होंने अपनी स्नातक की पढ़ाई कुमाऊं विश्वविद्यालय, नैनीताल और योग विज्ञान और मानव उत्कर्ष में परास्नातक की शिक्षा देव संस्कृति विश्वविधालय हरिद्वार से पूरी की है। 25 साल का स्व-अभ्यास और दो दशक का शिक्षण अनुभव उनकी खासियत है। योगाचार्य हेमंत ने अखिल भारतीय योग विद्या प्राणिक हीलिंग फाउंडेशन से प्राणिक हीलिंग के उन्नत और साइको थैरेपी में खासी महारत हासिल की है।

उत्तम श्वास तकनीक, समायोजन और के साथ-साथ हठ योग और अष्टांग योग पर वे प्रभावी कक्षाएं संचालित करते हैं। भारत में उन्हें विभिन्न संस्थानों, कंपनियों में योग,ध्यान और आध्यात्मिक कार्यशालाओं के लिए आमंत्रित किया जाता है ।

उन्हें महर्षि पतंजलि योग रत्न पुरस्कार, “देवभूमि योग रत्न पुरस्कार”, “योगाचार्य ऑफ ईयर” “युवा योग गुरु” ,भारत योग गौरव, और “भारत योग शिरोमणि” जैसे कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है ।

उन्होंने खेल मंत्री रेखा आर्य, जिला प्रशासन, निदेशक खेल,उत्तरांचल ओलंपिक संघ , इंटरनेशनल नैचुरोपैथी ओर्गेनाईजेशन के अध्यक्ष डा अनंत बिरादर का आभार प्रकट किया है।

यह भी पढ़ें :  स्थानीय जनता की समस्याओं को लेकर भाजपा मंडल अध्यक्ष नितिन कार्की ने KMVN प्रबंधक को सौंपा ज्ञापन

You missed

error: Content is protected !!