ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

बनभूलपुरा पुलिस ने 1 सट्टेबाज को गौला पार्किंग में खड़े ट्रकों की आड़ में सट्टा खेलते किया गिरफ्तार, मौके से नगदी व सट्टा सामग्री बरामद

नैनीताल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद में जुआ, सट्टेबाजी करने वालों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए कार्यवाही किये जाने हेतु सभी सम्बन्धित को निर्देश दिए गए हैं।

थानाध्यक्ष बनभूलपुरा श्री नीरज भाकुनी द्वारा द्वारा चैकिग के दौरान *01 युवक को सार्वजनिक स्थान पर सट्टे की खाई बाडी करते हुए पैन गत्ता सट्टा पर्ची व नगदी के साथ गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।

पुलिस टीम द्वारा इरशाद पुत्र इकबाल निवासी शमशेर अहमद निवासी- वार्ड नंबर 32 इंदिरा नगर थाना बनभूलपुरा गौला पार्किंग में खड़े ट्रकों की आड़ मे मय पैन गत्ता सट्टा पर्ची पैन गत्ता नगदी 3980/- रु0 के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके विरुद्ध थाना हाजा में धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें :  शादी और संन्यास की दुविधा में फंसी महाकुंभ की सबसे ग्लैमरस साध्वी, उत्तराखंड से है ताल्लुक, बढ़ाया सस्पेंस
error: Content is protected !!