ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

हल्द्वानी। उत्तराखंड के हल्द्वानी में इस बार संगीत प्रेमियों के लिए एक बड़ा सरप्राइज़ आने वाला है।

22 जून को ‘हल्द्वानी म्यूजिक फेस्ट 2025’ का आयोजन किया जा रहा है, जहां देश के नामचीन कलाकार अपने सुरों और प्रस्तुतियों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करने के लिए तैयार हैं।

कार्यक्रम का आयोजन शहर के प्रतिष्ठित कांता वेंकट लॉन में किया जाएगा इस म्यूजिक फेस्ट में बॉलीवुड म्यूज़िक की दुनिया के कई चर्चित चेहरे शामिल होंगे, जो अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस से उत्तराखंड के संगीत प्रेमियों को झूमने पर मजबूर कर देंगे। आयोजकों के मुताबिक, शर्ली सेतिया अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस देंगी। दर्शकों को एक से बढ़कर एक लाइव परफॉर्मेंस का अनुभव मिलेगा, जिसमें हिंदी, पंजाबी और पहाड़ी गानों की जुगलबंदी मुख्य आकर्षण होगी।

यह भी पढ़ें :  स्टंटबाजी करने वाले युवकों का नैनीताल पुलिस लगातार सिखा रही सबक, 2 युवकों का चालान

कपिल शर्मा शो काम करने वाले विश्वप्रसिद्ध मिमिक्री आर्टिस्ट विकल्प मेहता, सोनिया कौर, उत्तराखंड के प्रसिद्ध पांडवाज बैंड, अपनी परफॉर्मेंस देंगे फेस्ट की टिकट बुकिंग ऑनलाइन प्लेटफार्म Book my Showऔर ऑफलाइन शहर के चुनिंदा पूरनमल एंड संस के आउटलेट्स व crockery स्टूडियो मुखनी पर शुरू हो चुकी है।

कार्यक्रम को लेकर युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। म्यूजिक फेस्ट के आयोजकों ने बताया कि इस बार इवेंट को पूरी तरह से फैमिली फ्रेंडली बनाया गया है, जहां बच्चों और महिलाओं के लिए विशेष व्यवस्थाएं भी की गई हैं प्रशासन और आयोजक मिलकर कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी पूरी तैयारी कर रहे हैं।

कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा बल, ट्रैफिक कंट्रोल, फूड स्टॉल, पार्किंग और मेडिकल इमरजेंसी की सुविधा उपलब्ध रहेगी इस आयोजन के माध्यम से हल्द्वानी एक बार फिर उत्तर भारत के प्रमुख म्यूजिक डेस्टिनेशन के रूप में उभर रहा है।

साथ ही स्थानीय प्रतिभाओं को भी राष्ट्रीय मंच पर अपनी कला प्रदर्शित करने का सुनहरा अवसर मिलेगा।

You missed

error: Content is protected !!