ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

हल्द्वानी। दुकान बंद कर घर को लौट रहे एक कारोबारी को चलती स्कूटी में ही हार्ट अटैक पड़ गया। ऐसे में वह सड़क पर ही गिर गया। आनन फानन में राहगीरों ने उन्हें सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल पहुंचाया।

जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस के अनुसार नया बाजार मंगल पड़ाव निवासी 68 वर्षीय व्यापारी की शहर के मुख्य बाजार में दुकान है। बताया जा रहा है कि शनिवार शाम दुकान बंद करने के बाद वह स्कूटी से घर की ओर जा रहे थे। वह अभी रोडवेज के सामने स्टेडियम वाली गली में पहुंचे थे कि तभी उन्हें अटैक पड़ गया।

स्थानीय होने की वजह से लोगों ने उन्हें पहचान लिया। इसकी सूचना पुलिस और स्वजन को दी। जिसके बाद उन्हें स्टेडियम के सामने बेस अस्पताल पहुंचाया गया। कोतवल अमरचंद्र शर्मा ने बताया कि स्वजन ने उनका पोस्टमार्टम नहीं करवाने दिया।

उनकी मेडिकल हिस्ट्री मजिस्ट्रेट को दिखाई गई। जिसमें पता चला कि उनका पहले से ही हार्ट का इलाज चल रहा था। मृतक के स्वजन सिटी मजिस्ट्रेट से भी मिले। जिसके बाद ही बिना पोस्टमार्टम के शव स्वजन के सुपुर्द कर दिया गया।

यह भी पढ़ें :  ब्रेकिंग न्यूज़ : नैनीताल पुलिस ने पत्रकारों पर जानलेवा हमले के आरोपियों को किया गिरफ्तार
error: Content is protected !!