ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

पालम सिटी के निकट स्थित मां बाराही कॉलोनी में  24 वर्षीय युवक पंकज अग्रवाल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

हल्द्वानी। रामपुर रोड देवलचौड़ चौराहे के पास पालम सिटी के निकट स्थित मां बाराही कॉलोनी में एक 24 वर्षीय युवक पंकज अग्रवाल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक का शव उसके कमरे में बेड पर पड़ा मिला।

पुलिस के अनुसार, पंकज अग्रवाल चाउमीन का ठेला लगाता था और अपनी रिश्ते की बहन के घर में रह रहा था। जब आसपास के लोगों को घर से तेज बदबू आने लगी तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा खोलकर देखा तो युवक मृत अवस्था में पाया गया। शव सड़ चुका था, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि मौत लगभग तीन दिन पूर्व हुई होगी।

पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और मामले की जांच शुरू कर दी है।

प्रारंभिक जांच में किसी भी प्रकार की बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं। मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।

यह भी पढ़ें :  जम्मू-कश्मीर से बड़ी खबर, उधमपुर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक जवान शहीद
error: Content is protected !!