ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

हल्द्वानी। पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री एवं प्रमुख राज्य आन्दोलन हरीश पनेरु ने नेतृत्व में विधायक  विशन सिंह चूफाल के हल्द्वानी स्थित आवास में पहुंचकर उनके पूर्व में दिए गए बयान पर कि विधायको के पास बीड़ी पीने के लिए पैसे नहीं हैं ।

जिस पर पनेरु ने कहा कि आज वे आवास पर नहीं मिल पाये जिस कारण उनके फोन मिलाया गया तथा पनेरु ने कुशल क्षेम पूछा तथा होली की अग्रिम शुभकामनाएं दी बातें का शिल शिला आगे बढ़ाते हुए कहा कि कौन से विधायक के पास बीड़ी पीने के लिए पैसे नहीं हैं।

उसके लिए बीड़ी लाया हूं तथा आप के लिए भी बीड़ी लाया हूं जिस पर श्री चूफाल ने कहा वे बीडी नहीं लेना चाहते हैं जिस पनेरु कहा आप ऐसा बयान क्यों दिया फिर जिस पर  चूफाल ने कहा कि उनका बयान तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है।

पनेरु  चूफाल से सवाल किया कि आपने सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में महंगे इलाज का मुद्दा क्यों नहीं उठाते है ।

जिस पर उन्होंने जानकारी होने से मना कर दिया है पनेरु कहा कि व्यक्ति गत रुप से आप से निवेदन है कि प्रेम चंद अग्रवाल के मुद्दे पर आप खामोश क्यों है।

जिस वे उतर नही दे सके पनेरु कहा है कि पहाड़ी सारे विधायक एक से नहीं हो सकते लेकिन कुछ विधायको ने अति कर रखी है उनका भ्रष्टाचार उजागर किया जायेगा।

किसी विधायक ने महगे इलाज का मुद्दा क्यों नहीं उठाते है होली आगमन से पूर्व उन्होंने विधायको से उम्मीद लगाए हैं कि होली के उपहार के रूप में इलाज फिर करा दें तो वो सारे विधायक गणों का स्वागत करने से पीछे नहीं हटेंगे, लेकिन अगर ग्रामीणों जनता के लिए इलाज मुफ्त नहीं किया गया तो वे उनको बीड़ी देने का काम जारी रहेगा ।

इस अवसर पर  एन एस बरगली भगवान सिंह मेहरा सौरभ मेहरा नवीन कैड़ा सुरेश कुमार नवीन पनेरु विपिन पनेरु खीमेश पनेरु बबलू मेहरा दीपक मेहरा सहित सैकड़ों युवा पीढ़ी पहुंचे।

होली की बधाई देते हुए पनेरू ने कहा पहाड़ के स्वाभिमान को बचाएं तथा विधायक जनता की भावनाओं को आहत ना करें।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल : एनसीसी ग्रुप मुख्यालय पहुंचे अपर महानिदेशक एनसीसी मेजर जनरल रोहन आनंद
error: Content is protected !!