ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

हल्द्वानी। बड़ी मुखानी रूप नगर में मेयर प्रत्याशी ललित जोशी द्वारा सुंदर काण्ड पाठ एवं भजन का पावन आयोजन किया गया।

आज पटेल चौक स्थित हीराबल्लभ पार्क और मुख्य बाज़ार क्षेत्र में कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी श्री अमित रावत जी के वार्ड संख्या 16 में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक का शुभारंभ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय हीराबल्लभ बेलवाल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए हुआ। इस भावपूर्ण क्षण ने समर्पण, त्याग और सेवा की भावना को सभी के हृदय में जागृत किया।

बैठक में क्षेत्र के नागरिकों, व्यापारियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।इस अवसर पर सम्मानित विधायक सुमित  ह्रदेश जी,प्रदेश प्रवक्ता दीपक बलयूटिया,, हरीश मेहता जी, एन.बी. गुणवंत जी, नरेश अग्रवाल जी, हरीश पनेरू जी, गोविंद बगड़वाल जी, खजान पांडे जी, दीप पाठक जी, मंगत राम गुप्ता जी, जगमोहन बंगड़वाल जी, मलय बिष्ट जी, प्रमोद बेलवाल जी, गिरीश दुर्गापाल जी, कन्नू परगाई जी, राकेश बेलवाल जी, अरुण बेलवाल जी, त्रिलोचन बेलवाल जी, योगेश शर्मा जी, कैलाश शाह जी और विशाल भारती जी सहित अन्य सम्मानित बंधुगण मौजूद रहे ।

यह भी पढ़ें :  यूपीएससी में असफल होने पर युवती ने की आत्महत्या
error: Content is protected !!