हल्द्वानी। उत्तरायणी मेले धूम मची है पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच में सात दिवसीय उत्तरायणी मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ विभिन्न पर्वतीय खानपान व उत्पादो सहित आभूषणों के भी स्टाल लगाए गए हैं।
इसके अलावा कुमाऊनी संस्कृति के कई प्रतियोगिताएं भी आयोजन की जा रही है। मेले में प्रतिभाग करने के लिए दूर-दूर से बच्चे बुजुर्ग महिलाएं आ रहे हैं।
आयोजकों का कहना है कि पहाड़ की संस्कृति को नई पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए इस तरह के मेलों का आयोजन होना आवश्यक है।