नैनीताल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा NBW/कुर्की वारंट के खिलाफ चलाए जा रहे हो हैं अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए थानाध्यक्ष मुखानी श्री विजय मेहता के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा 4 वारंटी क्रमशः
1- अरुण आर्य पुत्र हरीश राम निवासी गुजरोड़ा फतेहपुर थाना मुखानी उम्र 28 वर्ष को फौजवाद संख्या 2354/24 धारा 60 Ex Act
2- रामपाल पुत्र बनारसी निवासी गुजरोड़ा फतेहपुर मुखानी जिला उम्र 45 वर्ष संबंधित केस क्राइम नंबर 2332/24 धारा 60 Ex Act
3- विकास कुमार उर्फ विक्की पुत्र रामपाल आर्य निवासी प्रेमपुर लोसियानी थाना मुखानी उम्र 35 वर्ष को वाद संख्या 3402 /21 धारा 60 आबकारी अधिनियम
4- नीरज दिवाकर पुत्र सत्य प्रकाश दिवाकर निवासी आदर्श नगर मुखानी हल्द्वानी उम्र 30 वर्ष को वाद संख्या -2356/23 धारा 147/323/506 भादवि को गिरफ्तार कर अभियुक्तगणों को माननीय न्यायालय पेश किया गया।