ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

ओवर स्पीड व खतरनाक तरीके से वाहन चलाना, एवम अभद्रता करना युवकों को पड़ा भारी
हल्द्वानी पुलिस ने 6 युवकों के विरुद्ध की कार्यवाही, वाहन सीज

नैनीताल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम जनपद में लगातार वाहन चेकिंग एवं अराजक तत्वों पर लगातार कार्यवाही* की जा रही है।

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी राजेश कुमार यादव द्वारा रात्रि चैकिंग के दौरान एक काले रंग की कार ओवर स्पीड व खतरनाक तरीके से भोटिया पड़ाव से काठगोदाम की ओर जाते हुए दिखाई दी जिसकी सूचना काठगोदाम थाने को वाहन रोकने हेतु बैरियर लगाने को बताया गया।

वाहन को नारीमन तिराहे पर रोका गया। वाहन नं0- UK06R-5443 फोक्सवेगन कार वाहन में सवार लोगों को चैक किया गया तो वाहन को चालक मौ0 कैफ निवासी किदवई नगर रेलवे बाजार वार्ड नं0- 22 हल्द्वानी उम्र- 20 वर्ष चला रहा था

जिसमे अन्य 05 व्यक्ति क्रमशः 1- हुजैफ खान निवासी किदवई नगर हल्द्वानी, 2- मौ0 हसान निवासी किदवई नगर हल्द्वानी उम्र- 19 वर्ष, 3- अब्दुल कासिव अंसारी निवासी ला0नं0- 18 किदवई नगर हल्द्वानी उम्र- 18 वर्ष, 4- नावेद हुसैन निवासी किवई नगर उम्र- 20 वर्ष, 5- मौ0 आतिफ खान जवाहर नगर नियर जैम फैक्ट्री के पास, थाना हल्द्वानी, उम्र- 19 वर्ष, सवार थे।

चालक से कागजात, वाहन ओवरस्पीड व खतरनीक तरीके से चलाने के सम्बन्ध में पूछने पर सभी के द्वारा अभद्रता करने लगे।

नियमों का उल्लंघन करने व अभद्रता करने पर वाहन में सवार सभी युवकों के विरुद्ध पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही कार सीज की गई।

यह भी पढ़ें :  यूपीएससी सिविल सर्विसेज फाइनल रिजल्ट जारी, शक्ति दुबे बनीं टॉपर, ये रही टॉप-50 कैंडिडेट्स की लिस्ट

You missed

error: Content is protected !!