ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा का अपराधों में अंकुश लगाने हेतु सख्त कदम, चलाया “ऑपरेशन सेनेटाइज” अभियान

793 होटल, ढाबे, दुकान, कबाड़ी वाले, रिपेयरिंग की दुकानों, मोबाइल शॉप्स, फड़, रेडी को किया चैक, 150 का किया सत्यापन

सत्यापन न कराने पर 256 लोगों का किया चालान, 57 हजार रुपए का किया जुर्माना

नैनीताल। एसएसपी  प्रहलाद  नारायण मीणा के कड़े निर्देश में जनपद नैनीताल में अपराध नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए लगातार “ऑपरेशन सेनेटाइज” अभियान चलाया जा रहा है।

 नैनीताल के सभी थाना चौकी क्षेत्रों में चप्पे-चप्पे में “ऑपरेशन सेनेटाइज” अभियान चलाकर बाहरी व्यक्तियों, होटल, ढाबे, दुकान, कबाड़ी वाले, रिपेयरिंग की दुकानों, मोबाइल शॉप्स, फड़, रेडी और संदिग्ध तत्वों का शत-प्रतिशत सत्यापन किया गया।

डॉ जगदीश चंद्र एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल एवं  प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी द्वारा सभी क्षेत्राधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन कर विभिन्न क्षेत्रों में जाकर चेकिंग अभियान चलाया गया ।

नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी, प्रमोद कुमार साह क्षेत्राधिकारी भवाली, श्री सुमित पांडे सीओ रामनगर, श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल सीओ लालकुआं, के नेतृत्व में सभी थाना प्रभारी अपने-अपने पुलिस बल के साथ सक्रिय रूप से शामिल हुए।

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही

कुल होटल, ढाबे, दुकान, कबाड़ी वाले, रिपेयरिंग की दुकानों, मोबाइल शॉप्स, फड़, रेडी, संदिग्ध को चैक किये- 793
कुल सत्यापन- 150
बिना सत्यापन किरायेदार, मजदूर, कर्मी आदि रखने पर 83 पुलिस एक्ट में कुल चालान- 71
कोर्ट चालान- 19
81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालान/ जुर्माना- 185
कुल चालान- 256
कुल जुर्माना- 57,050 रुपये

नैनीताल पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाकर अवांछनीय तत्वों और संदिग्धों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।

नैनीताल पुलिस जनता की सेवा और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल : कैंची धाम मेले की तैयारी पूर्ण, रंग बिरंगी बिजली की मालाओं से सजा बाबा नीम करोली का मंदिर, वीडियो....
error: Content is protected !!