
भीमताल। भाजपा के रामगढ़ बूथ अध्यक्ष गोपाल सिंह जीना ने कुछ लोगों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी है।
कहा है कि बीती 24 मई को देर शाम वे नथुवाखान बाजार से घर की तरफ आ रहे थे। गुलाबघाटी के पास एक दुकान में पहुंचे तो वहां कुछ लोग आए और गाली-गलौज कर उन्हें जान से मारने की धमकी देने लगे।
गोपाल सिंह ने कहा कि वह वहां से किसी तरह जान बचाकर भागे। उन्हें और उनके परिवार को जान का खतरा बना हुआ है।
कोतवाल उमेश मलिक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
