ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

हल्द्वानी। ऑपरेशन सिंदूर’ में भारतीय सेना द्वारा दिखाए गए साहस और बलिदान के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने तथा शहीद सैनिकों और नागरिकों को श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी रविवार 1 जून को हल्द्वानी में ‘जय हिंद रैली’ आयोजित कर रही है।

रैली की तैयारी को लेकर आज हल्द्वानी में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन महरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य सहित कांग्रेस के कई नेताओं ने आज प्रेस वार्ता कर रैली को रूपरेखा की जानकारी मीडिया को दी।

इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने कहा कि इस रैली में प्रदेशभर से हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता और आम लोग शामिल होंगे।

प्रदेश के सभी वरिष्ठ नेता रैली में मौजूद रहेंगे, साथ ही अखिल भारतीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी भागीदारी करेंगे।

इसके अलावा भारी संख्या में पूर्व सैनिक भी शामिल होंगे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और कांग्रेस नेताओं ने कहा कि यह रैली कांग्रेस की राष्ट्रव्यापी रैलियों की श्रृंखला का हिस्सा है।

कांग्रेस इन रैलियों के माध्यम से सेना के प्रति देश की जनता की ओर से आभार प्रकट करेगी और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कुछ अहम सवाल भी प्रधानमंत्री से पूछेगी इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन महरा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सैन्य अभियान का राजनीतिक लाभ उठाने का प्रयास कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जिस तरह से देश के प्रधानमंत्री अमेरिका के राष्ट्रपति के कहने पर सीजफायर कर भारत के जनता के साथ धोखा किया है।

केंद्र सरकार अचानक से शीश फायर करके भारतीय सेना को खतरे में डालने का काम किया है और जिन लोगों ने भारतीय सेवा को खतरे में डालने की कोशिश की है उनके खिलाफ भी मुकदमा होने चाहिए।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : बनभूलपुरा पुलिस ने संदिग्ध युवक को चाकू संग किया गिरफ्तार
error: Content is protected !!