
नैनीताल में सिखों के 5वें गुरु अर्जुन देव का शहीदी दिवस पर में नई मिशाल पेश की
रिपोर्टर – गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। सिख समुदाय के लोगों ने धरती को हरा भरा करने के लिये पौंधा लंगर चलाया है।
इसके साथ ही सिख समुदाय के लोगों ने नैनीताल में शिक्षा का लंगर शुरु किया है।
जिसमें गरीब बच्चों को शिक्षा के साथ धरा को हरा भरा करने का निर्णय लिया है।
5वें गुरु अर्जुन देव की शहीदी दिवस के दौरान गुरुद्वारे में अखंड़पाठ के बाद नगर किर्तन निकाला गया।
जिसमें संगत ने कला के विभिन्न रंग भी दिखाए।
इस दौरान संगत ने पर्यटकों साथ स्थानीय लोगों को प्रसाद वितरण किया और भाईचारे का नैनीताल में मैसेज दिया।