ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

सवारियों से भरा वाहन गहरी खाई में गिरा, मची चीख पुकार।

रिपोर्टर शंकर फुलारा 

भिकियासैंण। पौड़ी गढ़वाल के बीरों खाल में एक वाहन हादसे का शिकार हो गया।

यह वाहन बीरोंखाल के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि 7 लोग घायल हो गए। वाहन में सवार सभी लोग दिल्ली से रसिया महादेव एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे।
घटना शनिवार सुबह करीब 11 बजे की है, जहां दिल्ली से रसिया महादेव जा रहा वाहन बीरोंखाल के पास 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरा।

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ रेस्क्यू शुरू किया।
पुलिस के मुताबिक, वाहन में 8 लोग सवार थे, जिसमें 12 वर्षीय अभी गुसाईं की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि वाहन में सवार अन्य सात लोग घायल हो गए।

घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से रामनगर के रामदत्त संयुक्त चिकित्सालय लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद दो की गंभीर हालत होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें :  सहकारी बैंकों में शीघ्र ही IBPS से 177 पदों पर होगी भर्ती
error: Content is protected !!