
कलयुगी पुत्र ने अपनी मां को उतारा मौत के घाट, हत्यारोपी कौ राजस्व टीम ने किया गिरफ्तार।
रिपोर्टर – शंकर फुलारा
भिकियासैंण(अंल्मोड़ा)। तहसील भिकियासैंण अन्तर्गत राजस्व उपनिरीक्षक क्षेत्र नैलवालपाली के एक गांव में एक बेटे ने कुल्हाड़ी से वारकर अपने मां की हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची राजस्व पुलिस ने हत्यारोपी को हिरासत में ले लिया है।
शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए रानीखेत भेज दिया है।
बताया गया है, कि पटवारी क्षेत्र नैलवालपाली के कनगढ़ी गांव निवासी 71 वर्षीय गांऊली देवी पत्नी मूसीराम बुधवार सुबह अपने बेटे आंनदराम को उसके घर कुछ सामान देने गई, किसी बात पर आंनद राम ने कुल्हाड़ी से अपनी मां के सिर में वार कर दिया।
जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कानूनगो हरिकिशन ने बताया कि आज बृहस्पतिवार को सुबह 11 बजे हत्या की सूचना मुखबिर से मिली। राजस्व टीम जब मौके पर पहुंची तो वहां उसकी अंतिम संस्कार की तैयारियां चल रही थी।
जिस पर राजस्व टीम ने कार्यवाही करते हुए शव को कब्जे में ले लिया, और पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए रानीखेत भेज दिया, साथ ही हत्यारोपी आनंद राम को हिरासत में ले लिया है।
हत्या में प्रयुक्त की गई कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली है। मृतक गाऊली देवी अपने छोटे बेटे गोपालराम के साथ रहती थी। गोपाल राम ने राजस्व उपनिरीक्षक को तहरीर दी है। हत्यारोपी घर पर अकेले रहता था, उसके तीन बच्चे व पत्नी बाहर रहते हैं।
इस दर्दनाक हादसे से पूरे क्षेत्र मे भय का माहौल है। राजस्व टीम मे कानूनगो जितेन्द्र थपलियाल, राजस्व उपनिरीक्षक नैलवालपाली महेश प्रशाद बिजल्वाण, राउपनि पंकज बिष्ट आदि शामिल रहे।
इस दर्दनाक घटना मे एक मां के लिए उसका खून ही कातिल बन गया। कुल्हाड़ी मारकर बुजुर्ग मां को मार डालने की घटना से पूरा गांव स्तब्ध है। बताया जा रहा है कि हत्यारोपी झगड़ालू किस्म का था।
उसके पत्नी-बच्चे भी उससे अलग रहते हैं। वृद्धा गांऊली देवी नैलवालपाली के कनगढ़ी तोक में अकेले रहती थीं, जबकि उनका बड़ा बेटा आनंद राम थोड़ी दूरी पर अलग घर में अकेला रहता है।
छोटा बेटा गोपाल राम अपने परिवार के साथ कुछ दूर दूसरे तोक में निवास करता है।
किस बात पर गुस्साकर आनंद राम ने कुल्हाड़ी से वार कर अपनी मां की हत्या कर दी, इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है। हत्यारोपी आनंद राम की पत्नी और तीन बच्चे उससे दूर चंडीगढ़ रहते हैं।
बताया जा रहा है कि जिस वक्त वारदात हुई, उस वक्त आसपास भी कोई नहीं था। वृद्धा का शव करीब 24 घंटे घर में ही पड़ा रहा। बृहस्पतिवार को मामला खुला तो पूरे गांव में सनसनी फैल गई।
मुखबिर की सूचना पर राजस्व विभाग भिकियासैंण ने तत्परता से घटना स्थल कनगड़ी मे जाकर शव को अपने कब्जे मे लेकर विधिवत कार्यवाही शुरू कर दी,व हत्पारोपी को गिरफ्तार कर दिया।
वही इसी क्रम मै कानूनगो हरकिशन ने बताया कि शुक्रवार को मृतक गांऊली देवी का पोस्टमार्टम रानीखेत कर शब परिजनो को सौप दिया गया।
वही उन्होने बताया कि हत्यारोपी आनंद राम को अल्मोड़ा कोर्ट मे पेशकर शुक्रवार को अल्मोड़ा जेल भेज दिया गया है।