हल्द्वानी। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारियों का एक दल सिटी मजिस्ट्रेट मिला।
जिसमें बाजार छेत्र से अतिक्रमण हटाने वाली टीम द्वारा नालियों के ऊपर जाल को तोड़े जाने का विरोध किया गया, महानगर अध्यक्ष योगेश शर्मा ने कहा कि दुकानों के आगे फड़ लगाने वालों या आधी रोड तक अतिक्रमण करने वालों पर कार्यवाही होनी चाहिए लेकिन उसकी आड़ में अनावश्यक व्यापारियों को नहीं दबाना चाहिए।
जिन व्यापारियों ने नाली के ऊपर जाली लगाई है उनको नहीं तोड़ा जाना चाहिए, नगर महामंत्री मनोज जायसवाल ने कहा कि अतिक्रमण हटाने की आड़ में व्यापारियों को परेशान किया गया तो उसका विरोध किया जायेगा।
जिला महामंत्री हर्ष वर्द्धन पांडे ने कहा कि अतिक्रमण का समर्थन व्यापार मंडल बिल्कुल नहीं करता, जो अवैध रूप से अतिक्रमण कर रहे है।
उनके खिलाफ कार्यवाही की जाये लेकिन जिन व्यापारियों के द्वारा अपनी दुकानों के आगे नाली ढकने के लिए लोहे की जाल लगाई गई है।
उनको तोड़कर जफ्ट करना सरासर गलत है, या प्रशासन नालियों को ढकने का इंतजार करें ।मिलने वालों में महानगर संगठन मंत्री संदीप सक्सेना, अतुल गर्ग, प्रशांत अग्रवाल प्रभात अग्रवाल, नीरज अग्रवाल सहित व्यापारी उपस्थित रहे।
