ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

सारथी फाउंडेशन का प्रयास
शिक्षा सामग्री निशुल्क वितरण
सारथी का गिलहरी प्रयास

हल्द्वानी। सारथी फाउंडेशन समिति के अध्यक्ष नवीन पन्त ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में पहल करते हुए संस्था के प्रयासों से जरूरतमंद गरीब बच्चों को शिक्षा सामग्री निशुल्क वितरण का कार्य किया जा रहा है।

इसी के तहत आज हल्द्वानी मल्ली बमोरी एवं दमुवाढूगा क्षेत्र के सरकारी स्कूल के 5 जरूरत मंद बच्चों को शिक्षा सामग्री वितरित की गई।
वितरण कार्य में सारथी फाउंडेशन समिति की समन्वयक दीक्षा पन्त पाण्डे द्वारा बच्चों के घरों में एवं अन्य स्थानों पर शिक्षा सामग्री पहुंचाने एवं वितरण कार्य में सहयोग दिया गया।
सारथी फाउंडेशन समिति के अध्यक्ष नवीन पन्त ने कहा कि शिक्षा का अभाव गरीबी का कारण बनता है दूसरी ओर, शिक्षा की कमी गरीबी को कायम रख सकती है और आर्थिक विकास में बाधा डाल सकती है।

जब व्यक्तियों के पास शिक्षा तक पहुँच नहीं होती है, तो वे रोजगार पाने या अपने लिए आर्थिक अवसर बनाने के लिए आवश्यक कौशल और ज्ञान प्राप्त नहीं कर पाते।

इसी कमी को दूर कर हर गरीब बच्चे को शिक्षा प्राप्त करने मै कठिनाई न हो इस उद्देश्य से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सारथी फाउंडेशन समिति द्वारा शिक्षण सामग्री के वितरण का गिलहरी कार्य किया जा रहा है।

वितरण में संस्था के अध्यक्ष नवीन पन्त, समन्वयक दीक्षा पन्त पाण्डे, विमला कश्यप,प्रेमा बिष्ट, सपना,रोहित, कमला, आदि प्रमुख थे।

यह भी पढ़ें :  कैंची धाम मेले की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद; कुमाऊं कमिश्नर, आईजी कुमाऊं, एसएसपी नैनीताल ने मौके पर लिया जायजा
error: Content is protected !!