ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

हल्द्वानी। मुखानी थाना क्षेत्र में रहने वाले एक सिरफिरे युवक ने अपने परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया। युवक ने माता-पिता व बहनों को दरांती और लोहे की रॉड मारकर लहूलुहान कर दिया।

पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है।

मुखानी निवासी अनिता चौहान ने पुलिस को बताया कि 19 मार्च को उसका छोटा भाई सुनील ने मां आदरी देवी, पिता बाबू लाल, छोटी बहन सिरसा व उसके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। लोहे की रॉड लेकर तीनों के साथ मारपीट की।

आरोप लगाया कि विरोध करने सुनील ने परिवार के सभी सदस्यों पर दरांती से हमला कर दिया। कुछ देर बाद विवाद के बीच बाजार से लौटी मकान मालिक की बेटी आई व टेंपो से सुनील के मां-पिता और घायल बहन को बेस अस्पताल ले गए। जहां मां-पिता के सिर पर टांके आए।

आरोप है कि भाई ने उसके साथ भी मारपीट की, किसी तरह वह अपनी बेटी को लेकर भागी। अनिता ने बताया कि वह कुछ दिन पहले ही अपने मायके आई थी। उसके पिता फल का ठेला लगाते हैं।

थानाध्यक्ष मुखानी विजय मेहता ने बताया कि आरोपित पर मारपीट, जान से मारने की धमकी देने, धारदार हथियार से हमला करने की धारा में केस दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें :  एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने चलाया "ऑपरेशन सेनेटाइज" अभियान; 31 मकान मालिकों, ठेकेदारों पर 10-10 हज़ार का जुर्माना तथा 354 लोगों का चालान, साढ़े तीन लाख से अधिक का जुर्माना
error: Content is protected !!