हल्द्वानी। स्वराज आश्रम में प्रेस वार्ता करते हुए नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि बीते दिवस हुए मतदान में राज्य में 30% मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से गायब हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार, भाजपा और निर्वाचन आयोग की मिली भगत से यह बड़ा खेल हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार के लाख धन बल के प्रयासों के बावजूद भी इस बार कांग्रेस राज्य में बहुत बेहतर प्रदर्शन कर रही है।
जिसकी शुरुआत हल्द्वानी नगर निगम से शुरू होगी । नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि धनबल और शराब बांटने के साथ ही सत्ता के दुरुपयोग में भाजपा ने कोई कमी नहीं छोड़ी उसके बावजूद मतदाता ने कांग्रेस के प्रति रुझान दिखाया है।
