ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

हल्द्वानी। जोमैटो के डिलीवरी ब्वॉय की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

नैनीताल रोड स्थित ठंडी सड़क के पास रविवार रात युवक बेहोशी की हालत में पड़ा था।

इसकी सूचना आसपास के लोगों ने भोटिया पड़ाव चौकी को दी। पुलिस ने युवक को एसटीएच पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

युवक की पहचान दमुवाढूंगा निवासी योगेश (25) पुत्र वीरेंद्र के रूप में हुई है। वह हल्द्वानी में ही जोमेटो में डिलीवरी बॉय का कार्य करता था।

जोमैटो के मैनेजर से बात करने पर उन्होंने बताया कि योगेश रविवार को ड्यूटी पर आया था और दोपहर 1 बजे उसने अंतिम डिलीवरी की। इसके बाद उसकी आईडी लॉक हो गई थी और वह चला गया।

लेकिन रात को उसकी मौत की सूचना मिली। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि युवक का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है।

पुलिस ने बताया कि युवक का उपचार भी चल रहा था। वह बीमार था। कुछ दिन पूर्व उसने स्वास्थ्य जांचें भी कराई थी।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता लग सकेगा।

यह भी पढ़ें :  SSP नैनीताल प्रहलाद मीणा और उनकी जीवन संगिनी कमांडेंट प्रीति प्रियदर्शिनी ने एक साथ पार की सफलता की एक और सीढ़ी
error: Content is protected !!