ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

उत्तराखंड उच्च न्यायालय में उत्तरकाशी के बड़कोट को पानी की समस्या से निजात दिलाए जाने को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई हुई।

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। उत्तराखण्ड हाई कोर्ट ने उत्तरकाशी के बड़कोट को पानी की समस्या से निजात दिलाए जाने को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई हुई।

जिसमें पेयजल सचिव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट में उपस्थित हुए उन्होंने कोर्ट को अवगत कराया कि बड़कोट में कई जल परियोजनाओं पर कार्य किया जा रहा है।

पेयजल सचिव के जवाब से असंतुष्ट होकर कोर्ट की खंडपीठ उन्हें बेहतर प्लान के साथ 4 दिसम्बर को कोर्ट में पेश होने के निर्देश दिए है। मामले की अगली सुनवाई 4 दिसंबर को होगी। आपकों बता दे कि बड़कोट निवासी सुनील थपलियाल ने जनहित याचिका दायर कर कहा है कि बड़कोट में पानी की समस्या हो रही है।

जिसको लेकर क्षेत्रवासी पिछले 6 जून से तहसील परिसर में क्रमिक धरना प्रदर्शन कर रहे है। क्षेत्रवासी टैंकरों से पानी ला ला कर परेशान हो रहे है। जबकि 500 मीटर की दूरी पर नदी है। लेकिन प्रसाशन ने अभी तक उनकी इस समस्या का समाधान करने में कोई मदद अभी तक नही की।

इस समस्या का समाधान हेतु क्षेत्र वासियों ने कई बार मुख्यमंत्री सहित प्रसाशन को प्रत्यावेदन दिए परन्तु अभी तक उनके प्रत्यावेदनों पर कोई निर्णय नही लिया गया।

आक्रोशित होकर क्षेत्रवासियों ने पिछले 6 जून से क्रमिक धरना प्रदर्शन कर रहे है। उनके द्वारा दिए गए प्रत्यावेदनों में कहा गया कि इस समस्या का समाधान एकमात्र उपाय तिलाड़ी से बकडोट के लिए पम्पिंग योजना का निर्माण करने से हो सकता है।

इसलिए इसकी शीघ्र सुविकृत करने के आदेश सरकार व पेयजल निगम को दिए जाएं।

यह भी पढ़ें :  सड़क हादसे में दो व्यापारियों की मौत,परिजनों में मचा कोहराम
error: Content is protected !!