ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

उत्तराखंड स्थापना दिवस के अवसर पर हेल्पिंग एंड चैरिटेबल द्वारा  दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

रिपोर्टर अजय वर्मा 

हल्द्वानी। ऊंचा पुल रामलीला मैदान हल्द्वानी में प्रथम दिवस में आज सर्वप्रथम माचूला में हुए सड़क हादसे में अमृतको को श्रद्धांजलि दी गई।

कार्यक्रम संयोजक विशाल शर्मा की अध्यक्षता में कार्यक्रम को आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में अतिथि गण राज्य मंत्री सुरेश भट्ट कैबिनेट मिनिस्टर डीआर अनिल कपूर डब्बू हल्द्वानी विधायक सुमित्रा देश पूर्व राज्य मंत्री गजराज बिष्ट जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती बेला तोलिया लाल कुआं विधायक मोहन सिंह बिष्ट उत्तराखंड प्रदेश सचिव कौस्तुभ नंद जोशी विशाल शर्मा शशि सिंह ने दीप प्रजनन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

तमाम गण मन अतिथि उपस्थित रहते हुए उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक गायक कैलाश कुमार पहाड़ी लच्छू ने सुंदर मिमिक्री कर सबको मंत्र मुक्त कर दिया।

नवीन पाठक ने अपने प्रसिद्ध सॉन्ग गाय प्लेबैक सिंगर प्रभाकर जोशी ने शानदार गाने गाकर सबको मंत्र मुक्त कर दिया।

उत्तराखंड की प्रसिद्ध डांसर हर्षिता कोहली ने शानदार अभिनय प्रस्तुत किया हल्द्वानी के प्रसिद्ध कवि महेश शर्मा ने कई उत्तराखंड राज्य पर कविता गाकर सबको मंत्र मुक्त कर दिया।

राज्य आंदोलनकारीयों को सम्मानित करते हुए लगभग 10 राज्य आंदोलनकारीयो को सम्मानित कियाा गया।  जिसमें हुकम सिंह पुरन भुवन चंद जोशी बृजमोहन सजवाली मोहिनी बंगारी कैलाश शाह मनोज मठपाल आनंद सिंह को सम्मानित किया गया

मंच के माध्यम से कई बच्चों महिलाओं को प्रतिभा दिखाने का मौका मिला प्रोत्साहित करते हुए प्रस्तुति पत्र भी दिए गए। कार्यक्रम में उपस्थित समाजसेवी योगेश जोशी ललित जोशी परविंदर टीला अनुज कांत अग्रवाल डिंपल पांडे हेम जोशी प्रमोद पंत पार्षद कमलेश चंदोला जिला पंचायत सदस्य अतुल वर्मा विपिन पांडे प्रदेश मंत्री कमलेश चंदोला जिला पंचायत सदस्य प्रमोद पार्षद विनोद पाठक समीर नंदवानी निदेशक लीला फर्निशिंग अनुज राज अग्रवाल डिंपल पांडे गजराज बिष्ट पूर्व राज्य मंत्री अंजलि तड़ागी पवन बिष्ट एक मामा होटल के निर्देशक प्रतीक मोनिका शर्मा सीमा भटनागर एवं कई अतिथि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल : चौराहों का चौड़ा करने समेत सौन्दर्यकरण को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक
error: Content is protected !!