ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

भाजपा जिला कार्य समिति के सदस्य और युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष योगेश रोहिला ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों को  मारी गोली

तीन बच्चों की मौत, पत्नी गंभीर रूप से घायल

उत्तर प्रदेश। सहारनपुर जिले में भाजपा जिला कार्य समिति के सदस्य और युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष योगेश रोहिला ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों को गोली मार दी। इस घटना में तीन बच्चों की मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हैं।

शनिवार दोपहर को योगेश रोहिला ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से पत्नी नेहा (32) और तीन बच्चों शिवांश (4), देवांश (7) और श्रद्धा (8) पर गोली चला दी। गोली लगने से श्रद्धा और एक बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे बेटे की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

पत्नी नेहा गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज चल रहा है।

गोलियों की आवाज सुनकर ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और योगेश को पकड़कर पीटा। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हथियार बरामद किया है।बताया जा रहा है योगेश ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से परिवार पर गोलियां चलाकर घटना को अंजाम दिया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। शुरुआती जांच में पता चला है कि यह वारदात घर के अंदर ही अंजाम दी गई। पुलिस ने बच्चों के शव अपने कब्जे में ले लिए हैं और आरोपी से पूछताछ जारी है।

इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। जहां स्थानीय लोग इस घटना से स्तब्ध हैं वहीं परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल : डॉ भीमराव भीमराव अम्बेडकर की 134वीं जयंती मनायी गई धूमधाम से
error: Content is protected !!