मानसून सत्र में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के तेवर देखकर पक्ष-विपक्ष, दोनों तरफ के सांसद डरे हुए हैं। गलत बोलने या नियम तोड़ने पर वे बुरी तरह सबको फटकार लगा रहे हैं. मानसून सत्र के नौवें दिन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
लोकसभा का प्रश्नकाल चल रहा था. राष्ट्रीय राजमार्ग को लेकर कांग्रेस सांसद भजनलाल जाटव ने केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टाम्टा से एक सवाल किया, जिसके अतरंगे जवाब को सुनकर स्पीकर भी हैरत में आ गए और उन्होंने जो कहा, उसे जानकर आप चौंक जाएंगे।
भजन लाल जाटव ने स्पीकर से सवाल किया, ‘मैं आपके माध्यम से सवाल करना चाहूंगा कि राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने के मापदंड क्या हैं।
हां तो मेरे संसदीय क्षेत्र के अंदर, 3 तीर्थस्थल हैं और मुंबई एक्सप्रेसवे से लेकर, पिनान से लेकर महुआ, महुआ से लेकर करौली, करौली से लेकर कैला देवी तक आप राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने का विचार रखते हैं।’
क्या था कांग्रेस सांसद का सवाल?
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने इसके जवाब में भजनलाल जाटव से कहा कि आप खुद PWD मंत्री रहे हैं, आपको पता है कि मापदंड क्या हैं.’ भजनलाल जाटव ने कहा कि इसलिए ही मापदंड पूछे हैं मैंने।
केंद्रीय मंत्री के किस जवाब से परेशान हुए ओम बिरला
भजनलाल जाटव का जवाब देने के लिए उत्तराखंड के अल्मोड़ा से तीन बार सांसद और केंद्रीय मंत्री अजय टाम्टा उठ खड़े हुए. वे सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री हैं।
उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष से कहा कि माननीय सदस्य ने महाराष्ट्र से संबंधित प्रश्न पूछा है. उन्होंने तपाक से कहा, ‘महाराष्ट्र से संबंधित प्रश्न नहीं पूछा है।
उन्होंने पूछा है कि राष्ट्रीय राजमार्ग को घोषित करने की राष्ट्रीय नीति क्या होती है.’ अजय टाम्टा ने कहा कि नहीं उन्होंने कुछ क्वेश्चन में ऐसा कहा था, नहीं नहीं मैं उन्हें राजस्थान के बारे में बताता हूं।
‘अरे माननीय मंत्री जी….’ केंद्रीय मंत्री को ही चुप करा गए ओम बिरला
ओम बिरला ने झुंझलाकर कहा कि अरे माननीय मंत्री जी. अजय टाम्टा ने कहा चूंकि जिस प्रकार से 2014 के अंदर माननीय अध्यक्ष जी 91281 मोटर एनएच थे. 145126 किलोमीटर एनएच बना है।
‘ ओम बिरला को समझ में आ गया कि मंत्री सवाल ही नहीं समझ पाए।
उन्होंने, केंद्रीय मंत्री अजय टाम्टा की बात न सुनकर अगले प्रश्न के लिए विजेंद्र पांडा का नाम ले लिया। उन्होंने मंत्री को हाथ के इशारे से बैठा दिया. अब सोशल मीडिया पर वे ट्रोल रहे हैं।